Move to Jagran APP

PFC Dividend: निवेशकों के लिए कमाई का मौका, कंपनी दे रही डिविडेंड का तोहफा

PFC Dividend अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। सोमवार के सत्र में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के शेयर पर फोकस रहेगा। दरअसल कंपनी के स्टॉक एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। अगर आपके पास भी इस कंपनी का स्टॉक है तो जानते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी राशि आएगी। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 24 Nov 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
PFC Dividend: कंपनी दे रही लाभांश का तोहफा
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में स्टॉक, आईपीओ के अलावा डिविडेंड भी कमाई का अच्छा मौका है। वैसे तो वास्तव में डिविडेंड गिफ्ट होता है जो कंपनी अपने शेयरधारकों को देती है। लाभांश का लाभ उन स्टॉकहोल्डर को मिलता है जिनके डीमैट अकाउंट (Demat Account) में निश्चित समय तक शेयर रहता है।

25 नवंबर 2024 (सोमवार) को पावर सेक्टर की कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। दरअसल, कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। अगर आपके पास भी कंपनी के स्टॉक हैं तो जरूर जानें कि कंपनी कितने रुपये का डिविडेंड दे रही है।

PFC ने किया डिविडेंड का एलान

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार पीएफसी अपने शेयरधारकों को 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर मिल रहा है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 तय की गई है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के डीमैट अकाउंट में 25 नवंबर तक शेयर रहता है उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह डिविडेंड का क्रेडिट 8 दिसंबर 2024 को करेगी।

क्या आपको मिलेगा डिविडेंड का लाभ

अब सवाल आता है कि जो निवेशक 25 नवंबर को शेयर खरीदते हैं क्या उन्हें लाभांश मिलेगा? इसका जवाब 'नहीं' है। नियमों के अनुसार डिविडेंड का लाभ पाने के लिए निवेशक को एक्स-ट्रेड डेट से एक दिन पहले तक शेयर खरीदना होता है। बाजार में T+1 फ्रेमवर्क लागू होने के कारण लगभग शेयरों का एक्स-डिविडेंड डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही रहता है।

कब-कब दिया डिविडेंड (PFC Dividend History)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के अनुसार पीएफसी ने पहले भी निवेशकों को लाभांश दिया है। बीएसई वेबसाइट के अनुसार-

तारीख
कितना डिविडेंड (प्रति शेयर)
30 अगस्त 2024 3.25 रुपया
27 जुलाई 2024 2.5 रुपया
22 मार्च 2024 3 रुपया
20 फरवरी 2024 3 रुपया
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी कर रहें इंतजार! आठवें वेतन आयोग लागू होते ही कितनी बढ़ेगी सैलरी

शेयर का हाल (PFC Share Price)

22 नवंबर 2024 को पीएफसी के शेयर 5.32 फीसदी की तेजी के साथ 477.90 रुपये पर बंद हुए। वहीं शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक साल में शेयर में 48.71 फीसदी की तेजी आई और बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर 2.09 फीसदी चढ़े।

यह भी पढ़ें: ग्रेच्युटी के लिए नॉमिनी बनाने का क्या है प्रोसेस, ताकि परिवार में न हो कोई विवाद