PhonePe यूजर अब Singapore में भी कर पाएंगे UPI से पेमेंट, कंपनी ने STB के साथ की पार्टनरशिप
PhonePe in Singapore देश के साथ ही विदेश में भी यूपीआई अपनी पहुंच बना रहा है। यूपीआई को बढ़ावा देने के लिए अब फोनपे (PhonePe) ने सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड (STB) के साथ पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी के बाद अब यूपीआई यूजर आसानी से फोनपे के जरिये लेनदेन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि सिंगापुर में फोनपे के जरिये यूपीआई कैसे किया जा सकता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के साथ ही पेमेंट कंपनियां भी कई कदम उठा रही है। अब सिंगापुर में भी फोनपे यूजर (Phonepe) यूपीईआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकते हैं।
फोनपे ने सिंगापुर टूरिज्म बोर्ड (STB) से 2 साल की डील की है। इस डील के बाद सिंगापुर के करीब 800 से ज्यादा मर्चेंट फोनपे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फोनपे और एसटीबी की इस डील के बाद जो भारतीय पर्यटक सिंगापुर जा रहे हैं वह भी फोनपे का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अब करेंसी एक्सचेंज करने की टेंशन एक तरह से खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- SBI Amrit Kalash Scheme: एसबीआई के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब इस महीने तक एफडी पर मिलेगा तगड़ा ब्याज
फोनपे प्राइवेट लिमिटेड के इंटरनेशनल बिजनेस फोनपे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश पई ने कहा
सिंगापुर जिसे भारतीय यात्रियों के बीच काफी सराहा और मनाया जाता है। एसटीबी के साथ साझेदारी से फोनपे यूजर के लिए लेनदेन में आसानी होगी, जो अब द्वीप-शहर का दौरा करते समय क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे अपने मौजूदा बैंक खाते से भुगतान कर सकते हैं।
सिंगापुर में फोन-पे का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं
- फोनपे ऐप को इंस्टॉल करें।
- अब आपको ऐप में अपने बैंक को लिंक करना होगा।
- इसके बाद बस फोनपे ऐप से सिंगापुर के मर्चेंट का क्यू आर कोड स्कैन करना होगा। जिसके बाद यूपीआई से पेमेंट शुरू हो जाएगी।