Platform Ticket के लिए लंबी कतारों में लगने की नहीं जरूरत, UTS App से चुटकी में बुक हो जाएगी टिकट
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के साथ उनके परिजनों को भी सुविधा देने के लिए यूटीएस ऐप ( UTS App) लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट और जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप यूटीएस ऐप पर कैसे टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे की किस ऐप पर क्या सुविधा मिल रही है?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के साथ उनके परिजनों का भी ध्यान रखता है। भारतीय रेलवे के नियमों (Indian Railway Rule) के अनुसार अगर आप अपने किसी परिजन को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए स्टेशन जाते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) लेनी होगी। अक्सर रेलवे स्टेशन पर देखा गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट के लिए भी लंबी कतारें है।
travel smarter!
Book your unreserved rail ticket in a flash using the UTS Mobile app; it is convenient and hassle-free. 🚆📲 #TravelSmart #UTSMobileApp" pic.twitter.com/wYZP3Q063d
— West Central Railway (@wc_railway) July 30, 2024
ऐसे में लंबी लाइन को खत्म करने के लिए भारतीय रेलवे ने UTS App लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से कुछ मिनटों में ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं। इस ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट के साथ जनरल टिकट भी खरीदा जा सकता है।
टिकट बुक करने का प्रोसेस (How to book ticket through UTS App)
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में UTS App को इंस्टॉल करें।
- अब होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद यहां आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर, DOB, जेंडर दर्ज आदि डिटेल्स देनी होगी।
- अब मोबाइल पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करने के बाद लॉग-इन करें।
- इसके बाद आपको अपने अनुसार टिकट बुक करना है।
- प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन का नाम सेलेक्ट करना होगा और फिर वॉलेट में रिचार्ज करके आसानी से पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट होने के बाद आपको Show Ticket में आपको अपना टिकट शो होगा।
यह भी पढ़ें- IDFC First Bank ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट में किया बड़ा बदलाव, सितंबर से लागू होंगे नए नियम