Plug and Play Scheme: कम किराये पर मिल रही जमीन और बिजली-पानी की सुविधा, सरकार उद्यमियों को दे रही है ये खास मौका
Plug and Play Scheme बिहार सरकार ने प्लग एंड प्ले योजना शुरू की है। सरकार ने उद्यमी को बढ़ावा देने के लिए यह स्कीम शुरू किया है। योजना के तहत सरकार लाभार्थी को जमीन दे रही है जिस पर 4 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से किराया लिया जा रहा है। 9 जिलों में इस योजना के तहत प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण कर दिया गया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा छोटे और मध्य उद्यमी के विस्तार के लिए कई योजना चलाई जा रही है।
इस कड़ी में बिहार सरकार ने प्लग एंड प्ले योजना (Plug and Play Scheme) शुरू किया है। इस स्कीम के तहत सरकार ने प्री-फेब्रीकेटेड शेड का निर्माण किया है।
दरअसल, इस योजना में लाभार्थी कोई भी बिजनेस शुरू कर सकता है। बिजनेस को शुरू करने में सरकार मदद करती है। लाभार्थी उद्यमी उपकरण (Equipment) लगाकर फैक्टरी या फिर कोई इंडस्ट्रीयिल यूनिट खोल सकता है। वर्तमान में यह स्कीम बिहार के कुछ जिलों में शुरू हुआ है।
प्लग एंड प्ले योजना में बनाए जाने वाले प्री-फेब्रीकेटेड शेड पटना, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, वैशाली, भागलपुर, सहरसा और नालंदा में बनकर तैयार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- Income Tax: किराए और ब्याज के पैसे पर बचा सकते हैं TDS, बस फॉलो करें ये टिप्स