क्या आप भी हैं PM Awas Yojana के लाभार्थी लिस्ट में, ऐसे चेक करें अपना नाम
PM Awas Yojana केंद्र सरकार विकास के लिए कई तरह की स्कीम चला रहे हैं। ऐसे में सबके पास पक्के मकान हो इसके लिए सरकार ने पीएम आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) शुरू किया है। सरकार ने लाभार्थी की लिस्ट जारी कर दी। चलिए जानते हैं कि आप पीएम आवास योजना में अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं? पढ़ें पूरी खबर...
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 20 Jan 2024 03:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी को आवास देने के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) शुरू किया है। इस योजना में लाभार्थी को घर बनाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता करती है।
इस योजाना का लाभ केवल उन लाभार्थी को दिया जाता है जिनका नाम बेनिफिसियरी लिस्ट में होता है। सरकार ने लाभार्थी की सूची जारी कर दी है।आज हम आपको बताएंगे कि आप इस स्कीम में अपना स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।
किस्तों में दी जाती है राशि
इस योजना में सरकार द्वारा दी गई राशि किस्तों में दी जाती है। नागरिक अपना मकान निर्माण का कार्य जैसे शुरू करता है उसके बाद ही सरकार द्वारा राशि दी जाती है। मकान निर्माण का कार्य जैसे बढ़ता रहता है वैसे ही सरकार द्वारा किस्त दी जाती है। इस तरह कुछ समय के बाद लाभार्थी के पास पक्का मकान तैयार हो जाता है।
ऐसे चेक करें स्टेटस
- आपको पीएम आवास योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
- इसके बाद आपको होमपेज पर सर्च बेनिफिशयरी को सेलेक्ट करना है।
- अब एक न्यू टैब पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको ओटीपी भेजें पर क्लिक करना है।
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है।
- अब आपको पीएम आवास योजना के लाभार्थी की लिस्ट शो होगी।
- इस लिस्ट को आप डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप पीएम आवास योजाना के आधिकारिक पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप जनसेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
इस लोगों को मिलता है योजना का लाभ
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- महिलाएं किसी भी जाति या धर्म की
- मध्यम वर्ग 1
- मध्यमवर्ग 2
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- कम आय वाले लोग
डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- आवेदक का आईडी-प्रूफ
- आवेदक का बैंक खाता (Bank Account) बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो