Move to Jagran APP

PM Awas Yojana: कुछ ही रुपयों में तैयार हो जाएगा सपनों का घर, सरकार की इस योजना से उठाएं फायदा

PM Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार गरीब लोगों के पक्के मकान बनाने में सहायता कर रही है। अगर आपने भी इस योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स से इसके बारे में पता कर सकते हैं।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 08:54 PM (IST)
Hero Image
PM Awas Yojana Benefits And Eligibility Criteria, See Details
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में हर गरीब के पास पक्का मकान हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की गई है। इस स्कीम तहत सरकार लोगों को घर बनाने के लिए पैसे मुहैया कराती है। इसके अलावा, घर खरीदने, रिनोवेट कराने या किसी भी तरह का विस्तार करने के लिए होम लोन पर सब्सिडी का लाभ भी उठाया जा सकता है।

योजना के तहत मिलने वाले पैसे भौगौलिक स्थिति और राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। साथ ही PM Awas Yojana का लाभ केवल BPL कार्ड धारक वाले व्यक्ति ही नहीं, बल्कि अन्य व्यक्ति भी ले सकते हैं।

किन लोगों को मिलता है योजना का लाभ

पीएम किसान योजना के तहत पहले उन्हीं लोगों को लाभ मिलता था, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग या मध्यम आय समूह में शामिल थे। हालांकि, अब इस लिस्ट को और आगे बढ़ा दिया गया है और इसमें बाकी सेगमेंट के लोगों को भी शामिल किया गया है, जिनके बारे में नीचे दिया गया है।

  • आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये (EWS) और 6 लाख रुपये (LIG) से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
  • दी जाने वाली सब्सिडी केवल 6 लाख रुपये तक के लोन के लिए लागू है, जिसके बाद गैर-सब्सिडी दरें लागू होंगी।
  • ब्याज सब्सिडी 20 साल के लिए दी जाएगी। फिलहाल यह 6.5 प्रतिशत है।
  • अगर 50 हजार या इससे अधिक का किसान क्रेडिट कार्ड है तो उसे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

इस तरह से देख सकते हैं लिस्ट में अपना नाम

अगर आपने पीएम आवास योजना के तहत पहले से आवेदन कर रखा है, तो सरकार द्वारा जारी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

  • लिस्ट में नाम देखने के लिए PM Awas Yojana की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर Menu सेक्शन में जाएं, जहां Search Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
  • Search Beneficiary में क्लिक करने के बाद सर्च बाई नेम को क्लिक करना होगा।
  • नया पेज खुलने के बाद इसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और Show के बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही लाभार्थियों की लिस्ट दिखाई देने लगेगी, जिसमें आप अपना नाम खोज सकते हैं।
ये भी पढ़ें-

Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल

FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, अब एक साल की एफडी पर ग्राहकों को मिलेगा इतना ब्याज