Move to Jagran APP

PM Kisan Yojana की 15 वीं किस्त का लाभ पाने के लिए फटाफट करें ये काम, एक छोटी सी गलती से फंस सकती है राशि

PM Kisan Yojana सरकार द्वारा शुरू हुई पीएम किसान योजना में अब किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इस साल जुलाई में सरकार ने 14वीं किस्त जारी की थी। माना जा रहा है कि किसानों के अकाउंट में जल्द ही पीएम किसान की 15वीं किस्त आने वाली है। पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए आपको कुछ जरूरी काम हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariPublished: Mon, 16 Oct 2023 07:30 PM (IST)Updated: Mon, 16 Oct 2023 07:30 PM (IST)
PM Kisan Yojana की 15 वीं किस्त का लाभ पाने के लिए फटाफट करें ये काम

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों में मिलती है। हर किस्त में किसान को 2,000 रुपये की राशि दी जाती है। सरकार 4 महीने में एक किस्त जारी करती है। इस योजना में मिलने वाली राशि किसानों के अकाउंट में डायरेक्ट जमा होती है।

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को कुछ काम करना जरूर है। अगर वह यह काम नहीं करते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। आइए, जानते हैं कि आपको योजना का लाभ पाने के लिए क्या काम करना चाहिए?

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: एक परिवार में कितने सदस्य ले सकते हैं स्कीम का लाभ, योजना से बाहर निकलने का क्या है प्रोसेस

फटाफट करें यह काम

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ पाने वाले किसानों को ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन करवाना बहुत जरूरी है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं किया है तो आपको यह काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए। आप पीएम किसान योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर पर भी जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

सरकार द्वारा ईकेवाईसी को अनिवार्य इसलिए किया गया है क्योंकि कई लोग पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा कर रहे थे। कई अपात्र किसान भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे। इस तरह के फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। जमीन के सत्यापन के लिए भी ऑनलाइन जमीन के डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। इसके बाद अधिकारी फिजिकली रूप से जमीन का सत्यापन करेंगे।

पीएम किसान योजना हेल्पलाइन

सरकार ने किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप 155261 पर कॉल करके स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आप भी PM Kisan Yojana का उठाना चाहते हैं लाभ, इन स्टेप को फॉलो करके करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.