PM Kisan Yojana के 16वीं किस्त के लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी, ये ही इसकी वजह
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त पिछले महीने जारी हो गई थी। देश के कई किसानों को इस किस्त का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लाभार्थी की संख्या में कमी आ सकती है। आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त के लाभार्थी की संख्या में कमी आएगी।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 19 Dec 2023 11:59 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू किया है। इस योजना में सरकार द्वारा सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की राशि दी जाती है। अभी तक सरकार ने इस स्कीम में 15 किस्त जारी कर दी है। इसी के साथ 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। सरकार ने 15वीं किस्त में लगभग 8 करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में जारी किये थे।
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त यानी 16वीं किस्त के लाभार्थी की संख्या में काफी कमी आ सकती है। चलिए, जानते हैं कि आखिर किस वजह से इस योजना के लाभार्थी की संख्या में कमी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: एक परिवार में कितने सदस्य ले सकते हैं स्कीम का लाभ, योजना से बाहर निकलने का क्या है प्रोसेस
ई-केवाईसी
सरकार ने पीएम किसान स्कीम का लाभ पाने के लिए जमीन सत्यापन और ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई किसान ई-केवाईसी और जमीन का सत्यापन नहीं किया है तो उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस वजह से देश के कई किसानों को योजना की 15वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है। किसान आसानी से पीएम किसान पोर्टल या फिर सीएससी सेंटर में जाकर केवाईसी करवा सकते हैं।