PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान की 17वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार, 4 जून के बाद आएंगे पैसे?
4 जून यानी मंगलवार को आम चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इसी कड़ी में देश के किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त 4 जून के बाद किसानों के खाते में आ सकती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 4 जून यानी मंगलवार को आम चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इसी कड़ी में देश के किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब आ रही है योजना की अगली किस्त?
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त 4 जून के बाद किसानों के खाते में आ सकती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जून के पहले हफ्ते में जारी होने की उम्मीद की जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि अभी तक सरकार की ओर से अगली किस्त जारी होने की तारीख को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।
फरवरी में आई थी योजना की 16वीं किस्त
इससे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी। फरवरी में 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम योजना के तहत जारी की गई थी।ये भी पढ़ेंः PM Kisan Yojana का लाभ पाने के लिए करना होगा ये काम, नहीं किया तो....
हर साल किसानों को मिलते हैं 6000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना के पात्र किसानों को यह राशि 2000-2000 रुपये कर साल में कुल 3 बार दी जाती है। यानी इस योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में हर चार महीने में योजना की राशि जमा की जाती है। किसानों के अकाउंट में योजना की राशि ऑनलाइन ही ट्रांसफर की जाती है।PM-KISAN: लाभार्थी लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
- आप भी पीएम किसान लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर आना होगा।
- अब यहां BENIFICIARY LIST पर क्लिक करना होगा।
- यहां राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक, गांव की जानकारी भरकर Get Report' टैब पर क्लिक करना होगा।