Move to Jagran APP

PM Kisan Samman Nidhi के लाभार्थियों की संख्या हो रही कम, लिस्ट से हटाया जा रहा इन लोगों का नाम

PM Kisan Yojana 2023 पीएम किसान योजना में अपात्र लोगों का नाम सरकार की ओर से लिस्ट से हटाया जा रहा है और उन्हें पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। (फोटो - जागरण फाइल)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 30 May 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
PM Kisan Samman Nidhi 14th installment in June
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम के तहत सरकार प्रतिवर्ष 6000 रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में देशभर में मौजूद किसानों ट्रांसफर करती है।

पिछले कुछ समय से पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या में तेजी से कमी देखने को मिली है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर किस कारण लाभार्थियों की संख्या में गिरावट आई है। आइए जानते हैं।

क्यों घट रही है पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या?

पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या घटने के पीछे का कारण भूलेखों का सत्यापन होना है। इस कारण बड़ी संख्या में अपात्र किसानों का नाम लाभार्थियों की सूची से हटाया जा रहा है।

सरकार को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हैं। इस कारण सरकार ने भूलेखों का सत्यापन कराने का फैसला किया है। उन लोगों को सूची से बाहर किया जा रहा है, जो अपात्र है।

पीएम किसान की 14वीं किस्त कब आएगी?

पीएम किसान की 14 वीं किस्त जून में जारी होनी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सरकार की ओर से इसके लिए कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सरकार अब तक पीएम किसान योजना की 13 किस्त जारी कर चुकी हैं और किसानों को 14वी किस्त पाने के लिए केवाईसी कराना जरूरी है।

कैसे कराएं e-KYC?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • फिर E-KYC के ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  • आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी e-KYC हो जाएगी।