PM Kisan Samman Nidhi की 15वीं किस्त के लिए आज ही करें ये काम, वरना अटक सकती है योजना की राशि
देश के करोड़ों किसान PM Kisan योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इस योजना में साल में 3 किस्त मिलती है। यह योजना किसान को आर्थिक लाभ देने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। कल यानी 15 नवंबर 2023 को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी हो जाएगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी और जमीन सत्यापन करवाना अनिवार्य है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 14 Nov 2023 01:10 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म हो गया है। कल पीएम मोदी अपने झारखंड दौरे पर किसानों को पीएम किसान की 15वीं किस्त का सौगात देंगे। यद किस्त देश के करोड़ों किसानों के बैंक अकाउंट में जमा होगी। ऐसे में अगर आप भी इस योजना में पंजीकृत हो तो आपको एक बार चेक करना चाहिए कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।
दरअसल, आपको बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी और अपनी जमीन का सत्यापन किया होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी लाभार्थी की लिस्ट में जिनका नाम होगा उन किसानों को ही स्कीम का लाभ मिलेगा। अगर आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं किया है तो आपके पास आखिरी मौका है। आप आज ही अपना ई-केवाईसी कर लें।
यह भी पढ़ें- NPS Rules: नए एनपीएस नियम से ग्राहकों को क्या होगा फायदा? SLW ऑप्शन से किन्हें मिलेगा लाभ, पता करें पूरी जानकारी
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस स्कीम में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों के तौर पर जमा होती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 की राशि जमा होती है।सरकार ने 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को किसानों के अकाउंट में जमा किया था। पीएम किसान योजना में कई किसान धोखाधड़ी से योजना का लाभ पा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने उन पर नकेल कसने के लिए योजना के नियम को काफी कड़ा कर दिया है।
आइए, जानते हैं कि आप इस स्कीम के लिए अपना ई-केवाईसी कैसे चेक करेंगे और साथ ही अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करेंगे। यह भी पढ़ें- Linked FD और नार्मल एफडी में क्या है अंतर, जानें कहां मिलता है ज्यादा रिटर्न
ई-केवाईसी कैसे करें
- आपको अपने फोन में पीएम किसान ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद आप ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के जरिये ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
- अपने घर के नजदीक किसान CSC (Common Service Centre) पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये से ई-केवाईसी (e-KYC) करवा सकते हैं।
- इसके अलावा आप पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ओटीपी की मदद से भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
- WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
लाभार्थी लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
- आपको पीएम किसान के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर 'फार्मर्स कॉर्नर' पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको लाभार्थी लिस्ट को सेलेक्ट करना होगा।
- अब आप न्यू विंडो में अपना राज्य जिला, उप-जिला, ब्लॉक, गांव आदि जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आपको रिपोर्ट पर क्लिक करके लिस्ट को डाउनलोड करना होगा।
- लिस्ट के डाउनलोड होने के बाद आप उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।