नहीं आई आपके अकाउंट में PM Kisan Yojana की 15वीं किस्त, तुरंत फोन उठाएं और झट से कर लें ये काम
PM Kisan Yojana देश में आज करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 15वीं किस्त मिल गई है। अभी भी यह किस्त सभी लाभार्थी को नहीं मिली है। फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने के लिए सरकार अब सख्त हो गई है। इस कारण 14वीं किस्त से कई किसान वंचित हो गए हैं। अगर आपके अकाउंट में किस्त नहीं आती है तो आपको क्या करना चाहिए?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 15 Nov 2023 01:10 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi 14th Installment: किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आज 15वीं किस्त जारी हो गई। पात्र किसानों के बैंक खाते में पीएम मोदी ने सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। यह राशि डीबीटी के जरिये ट्रांसफर हुए हैं।
आज पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी की है।आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार एक साल में 6,000 रुपये की राशि देती है। ये राशि 2000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है। ये किस्त हर चार महीने में एक बार किसानों को दिया जाता है। पिछली किस्त यानी कि पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को किसानों के अकाउंट में आई थी। देश में लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त आ गई है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
देश में कई किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है। इस योजना से कई लोग फर्जीवाड़ा कर रहे थे जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इस तरह के फर्जीवाड़ा पर नकेल कसने के लिए नियमों को काफी सख्त कर दिया है। किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं, इसके लिए किसानों को सबसे पहले स्टेटस चेक करना चाहिए।
अगर किसान का नाम लिस्ट में नहीं होता है तो वो क्या करें? आइए, इन सवालों का जवाब जानते हैं।यह भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: खत्म हुआ इंतजार, पीएम मोदी आज करेंगे 15वीं किस्त ट्रांसफर, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
सरकार जब किसानों के अकाउंट में 15 वीं किस्त जारी की तो सभी पात्र किसानों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आया होगा। अगर किसी किसानों के पास मैसेज नहीं आते हैं तो वह ऑनलाइन स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। इसके साथ वो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.inपीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109स्टेटस चेक करें
- आपको पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना है।
- अब आपको न्यू विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस शो हो जाएगा।