Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 15 वीं किस्त का है इंतजार, इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ; जानें डिटेल्स

PM Kisan Samman Nidhi Yojana पीएम किसान योजना सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक लाभ के लिए शुरू किया गया था। इस योजना से लगभग 8 करोड़ से ज्यादा किसान जुड़े हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को कुछ काम करना अनिवार्य है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 04 Nov 2023 06:38 PM (IST)
Hero Image
पीएम किसान योजना की 15 वीं किस्त का है इंतजार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में करोड़ किसान पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार द्वारा 51वीं किस्त का एलान किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाते हैं तो आपको जल्द से जल्द अपना केवाईसी और जमीन सत्यापन का काम करवा लेना चाहिए।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी और जमीन सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब है कि अब इस योजना का लाभ केवल उन व्यक्ति को मिलता है जिन्होंने केवाईसी और जमीन का सत्यापन करवा लिया है। केंद्र ने जुलाई में 14वीं किस्त जारी की थी। यह किस्त भी उन किसानों को नहीं मिली जिन्होंने केवाईसी नहीं करवाया होता है।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: एक परिवार में कितने सदस्य ले सकते हैं स्कीम का लाभ, योजना से बाहर निकलने का क्या है प्रोसेस

पीएम किसान योजना में सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि देता है। यह राशि किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में डायरेक्ट 2,000 रुपये की राशि आ जाती है।

कैसे करें ई-केवाईसी

  • आप अपने फोन से आसानी से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान की अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर आपको 'फार्मर्स कॉर्नर' सेलेक्ट करने के बाद 'eKYC' पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • सफलतापूर्वक ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अगर आप पीएम किसान स्कीम में शामिल हैं तो आपको एक बर अपना नाम लाभार्थी की लिस्ट में चेक करना चाहिए। आप चाहें तो आप अपन साथ पूरे गांव के लाभार्थी का नाम भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- घर बैठे ही मिल जाएगा PM Kisan Yojana के पैसे, मोबाइल से ही कर पाएंगे आप रजिस्ट्रेशन

कैसे करें लाभार्थी लिस्ट को डाउनलोड

  • आपको पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर 'फार्मर्स कॉर्नर' को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर शो हो रहे लाभार्थी लिस्ट पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा।
  • आपको न्यू विंडो में अपना राज्य जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद रिपोर्ट पर क्लिक करें और लाभार्थी लिस्ट को डाउनलोड करें।
  • आप इस लिस्ट में अपना नाम सर्च कर सकते हैं।