PM Kisan Yojana की अगली किस्त का पैसा कब मिलेगा, 16वीं इंस्टॉलमेंट के लिए ऐसे करवाएं ई-केवाईसी
PM Kisan Yojana की 15वीं किस्त का पैसा किसानों के अकाउंट में आ चुका है। अब सभी लाभार्थियों को 16वीं किस्त का इंतजार है। पीएम किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। सरकार हर चार महीने में 2000 हजार रुपए किसानों के रजिस्टर्ड खाते में जमा करती है।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Sat, 23 Dec 2023 05:02 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। PM Kisan Yojana: किसानों के आय बढ़े इसलिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चलाती हैं। इनमें से सबसे प्रमुख योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी है, जिसे आमतौर पर पीएम किसान योजना के नाम से जाना जाता है।
इस योजन के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। किसानों को चार महीने में 2 हजार रुपये की मिलते हैं।सरकार अब तक इस योजना के तहत किसानों को 15 किस्त दे चुकी है। अब किसानों को 16वीं किस्त का इंतजार है। यहां हम बताएंगे कि किसानों को अगली किस्त कब मिलेगी।
पीएम किसान की अगली किस्त कब मिलेगी?
- पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में किस्त जारी की जाती है।
- सरकार ने पीएम किसान की 15वीं किस्त नवंबर महीने में जारी की थी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में किसानों को संबोधित करते हुए 15वीं किस्त के पैसे खाते में भेजे थे।
- जैसा कि हमने बताया हर चार महीने में किसानों को किस्त जारी की जाती है, ऐसे में संभव है कि अगली किस्त मार्च महीने में जारी की जा सकती है।
- केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 16वीं किस्त जारी होने की तारीख का आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
पीएम किसान योजना: ई-केवाई कैसे करवाएं
PM Kisan Yojana की 16वीं किस्त के लिए किसानों को ई-केवाई करवाना आवश्यक है। अगर आपने अब तक ई-केवाईसी पूरी नहीं करवाई है तो आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी करवा सकते हैं।स्टेप 1. ई-केवाई के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ ओपन कर लें।स्टेप 2. होम पेज पर दिख रहे 'फॉर्मर कॉर्नर' पर क्लिक करें। यहां ई-केवाई ऑप्शन पर क्लिक करें।स्टेप 3. यहां ओटीपी बेस्ड बॉक्स ओपन होगा, जिसमें क्लिक करने पर आपको अपना आधार नंबर और उसके बाद मोबाइल नंबर सब्मिट करना होगा। वहीं फोन नंबर डालें, जो आधार से लिंक है।
स्टेप 4. अब आपको 'गेट ओटीपी' के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सब्मिट कर दें। इस तरह आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।यह भी पढ़ें : Bank Holiday on Christmas: इन राज्यों में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें लिस्ट