PM Kisan Yojana 17th Installment: पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आई या नहीं? यहां दूर करें कन्फ्यूजन
PM Kisan Yojana नरेंद्र मोदी ने कल से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाल लिया। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। सोमवार को कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी करने के लिए हस्ताक्षर किये थे। अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या सच में 17वीं किस्त जारी हो गई है?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने कल से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाल लिया। वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। सोमवार को कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी करने के लिए हस्ताक्षर किये थे। उन्होंने बताया था कि नई सरकार किसान के विकास के लिए काम करेगी।
आपको बता दें कि 17 वीं किस्त का लाभ देश के 9.3 करोड़ों किसानों को मिलेगा। सरकार 17वीं किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपये बांटेंगी।अब कई किसानों को लग रहा है कि 17वीं किस्त जारी हो गई है। वहीं कई किसान किस्त की राशि न मिलने की वजह से परेशान है। ऐसे में आपको बता दें कि अभी तक केंद्र सरकार ने 17वीं किस्त जारी नहीं की है। पीएम मोदी ने केवल पीएम किसान योजना के ऑफिशियल फाइल पर सिग्नेचर किया है।
आर्थिक सुरक्षा व सम्मान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहचान!🌾🌾
.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा #PMKisan सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का हस्तांतरण जल्द ही किया जाएगा। इसके तहत 9.3 करोड़ किसानों को लगभग ₹20,000 करोड़ की राशि हस्तांतरित की जाएगी।#agrigoi pic.twitter.com/LUStMhDk6E
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) June 10, 2024
पीएम किसान योजना के बारे में
केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना में किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए सरकार सालाना 6,000 रुपये की राशि देता है। यह राशि किस्तों में मिलती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है।
28 फरवरी 2024 को सरकार ने पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी की थी।
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana का लाभ पाने के लिए करना होगा ये काम, नहीं किया तो....