Move to Jagran APP

PM Kisan Yojana 17th Installment के लिए थोड़ा इंतजार और, वाराणसी से पीएम मोदी करोड़ों किसानों को देंगे सौगात

PM Kisan Yojana 17th Installment प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना का लाभ 9 करोड़ों से ज्यादा किसानों को मिलेगा। पीएम मोदी किस्त जारी करने के साथ 30000 से अधिक किसान सखियों को सर्टिफिकेट भी देंगे। इसके अलावा 50 चयनित कृषि विकास केंद्रों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Mon, 17 Jun 2024 05:19 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2024 05:19 PM (IST)
PM Kisan Yojana 17th Installment के लिए करना है थोड़ा इंतजार

एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वाराणसी के दौरे पर है। चुनावे के बाद उनका यह पहला दौरा है। इस दौरे में पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी करेंगे। इस किस्त का लाभ में 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा।

17वीं किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आएगी। इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में कार्य करने के लिए सर्टिफिकेट भी वितरित करेंगे।

ये लोग रहेंगे कार्यक्रम में शामिल

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं कई राज्य मंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा 732 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और देश भर के 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटरों के 2.5 करोड़ से अधिक किसान शामिल होंगे।

इसके अलावा 50 चयनित कृषि विकास केंद्रों (केवीके) पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे। इन केंद्रों पर कई केंद्रीय मंत्री भी आएंगे और किसानों से बातचीत करेंगे।

इस कार्यक्रम में किसानों को अच्छी कृषि पद्धतियों, कृषि क्षेत्र में नई उभरती प्रौद्योगिकियों, जलवायु अनुकूल कृषि आदि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। उन्हें यह भी सिखाया जाएगा कि वे अपने पीएम-किसान लाभार्थी की स्थिति, भुगतान की स्थिति आदि की जांच कैसे करें, किसान-ई-मित्र चैटबॉट का उपयोग कैसे करें।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका और किसानों के प्रति पीएम मोदी के अटूट सहायता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कृषि हमेशा से प्रधानमंत्री की प्राथमिकता रही है। 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान योजना ने किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में वित्तीय सहायता प्रदान करके काफी लाभ पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें- Railway Helpline: ट्रेन में आपकी सीट पर किसी ने कर लिया है कब्जा, झगड़ें नहीं तुरंत करें बस ये काम

पीएम किसान योजना के बारे में

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्तों में मिलती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 की राशि आती है।

सरकार डीबीटी मोड के जरिये से देश भर के किसानों के परिवारों के बैंक खातों में किस्त ट्रांसफर करती है। अभी तक भारत सरकार ने देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक अकाउंट में 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा की है।

यह भी पढ़ें- Train Travel Insurance: 1 रुपये से कम में मिलता है लाखों का इंश्योरेंस, ट्रेन में सफर के समय क्यों जरूरी है बीमा

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.