Move to Jagran APP

PM Kisan Yojana 19th Installment का लाभ पाने के लिए आज ही करें ये काम, नहीं तो आगामी किस्त से रहना होगा वंचित

देश के करोड़ किसान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan Yojana 19th Installment) का इंतजार कर रहे हैं। 5 अक्टूबर 2024 को किसानों के अकाउंट में योजना की 18वीं किस्त आई थी। कई किसानों को इस किस्त की राशि से वंचित रहना पड़ा। अगर आप भी 19वीं किस्त का लाभ पाना चाह रहे हैं तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाना चाहिए।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:06 PM (IST)
Hero Image
PM Kisan Yojana 19th Installment के लिए ई-केवाईसी करें
 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की थी। इस योजना में किसानों को सालाना तीन किस्त में राशि मिलती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। इसका मतलब है कि एक साल में किसानों को 6,000 रुपये की राशि मिलती है। 

अभी तक सरकार ने योजना की 18वीं किस्त जारी कर दी है। 5 अक्टूबर 2024 को किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त ट्रांसफर हुई थी। इसका लाभ 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को हुआ है। अब करोड़ों किसान पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan Yojana 19th Installment) का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि किसानों के अकाउंट में दिसंबर और जनवरी के अंत तक में 19वीं किस्त की राशि आ जाएगी।  

ई-केवाईसी जरूरी

पीएम किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिन्होंने ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा किया है। पीएम किसान योजना के नियम (PM Kisan Yojana Rule) के अनुसार ई-केवाईसी अनिवार्य है। जो किसान ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा नहीं करते हैं उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलता है।  

किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा उन्हें ऑनलाइन जमीन के डॉक्यूमेंट की कॉपी सबमिट करनी होती है। इसके बाद फिजिकल जमीन का वेरिफिकेशन होता है। 

 कैसे करें ई-केवाईसी

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर e-KYC का ऑप्शन शो होगा, उसे सेलेक्ट करें।
  • अब न्यू विंडो ओपन होगा। इसमें अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • आधार नंबर से दर्रज करने के बाद गेट ओटीपी कर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
आप पीएम किसान योजना में मोबाइल नंबर की मदद से लॉग-इन करने के बाद लैंड वेरिफिकेशन केऑप्शन में जाकर जमीन के डॉक्यूमेंट जमा कर सकते हैं। बता दें कि सरकार ने योजना के नियमों को सख्त कर दिया है। अगर आप जमीन का सत्यापन और ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको योजना के लाभ से वंचित रहना होगा।

लाभार्थी लिस्ट में चेक करें नाम

आपने ई-केवाईसी किया है तो आप अपना नाम योजना के लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकते हैं। लिस्ट में नाम चेक करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको अगली किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं।

लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर farmer corner के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। अब beneficiary list के ऑप्शन में जाकर राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव आदि डिटेल्स भरें। इसके बाद पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट ओपन होगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।