Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Kisan की 18वीं किस्त के लिए फटाफट करवा लें e-KYC, जानिए क्या है तरीका

PM Kisan 18th Installment पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अगली किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं। जून में किसानों के अकाउंट में 17वीं किस्त की राशि आई थी। अब उम्मीद की जा रही है कि सितंबर और अक्टूबर में किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त आ सकती है। योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी किया है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 05 Sep 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
PM Kisan की 18वीं किस्त के लिए e-KYC है जरूरी

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के विकास पर जोर दे रही है। ऐसे में सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की थी। इस योजना का लाभ करोड़ों किसानों को मिल रहा है। इस योजना में किसानों के अकाउंट में सालाना 6,000 रुपये की राशि आती है। यह राशि किस्तों में आती है।

एक साल में किसानों को 3 किस्त मिलती है। हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलती है। अभी तक सरकार ने योजना के तहत 17वीं किस्त जारी कर दी है। अब किसान योजना की 18वीं किस्त (PM Kisan 18th Installment) का इंतजार कर रहे हैं। 18वीं किस्त का लाभ 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा।

कब आएगी 18वीं किस्त? (When will the PM Kisan Yojana 18th Installment)

पीएम किसान योजना में हर किस्त चार महीने के बाद जारी की जाती है। इस साल जून 2024 में किसानों के अकाउंट में 17वीं किस्त आई थी। अब जून के बाद के चार महीने यानी सितंबर और अक्टूबर में किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त राशि आ सकती है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि नवंबर 2024 में किसानों के अकाउंट में 18वीं किस्त आएगी।

बता दें कि पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक एलान नहीं हुआ है।

ई-केवाईसी है जरूरी (PM Kisan Yojana e-KYC is important)

पीएम किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी (e-KYC) किया है। सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लेना चाहिए। अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको किस्त की राशि से वंचित रहना पड़ेगा।

हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SEBI Work Culture: माधबी पुरी बुच पर फिर लगे गंभीर आरोप, SEBI अधिकारियों ने कहा- खराब कर दिया वर्क कल्चर

कैसे करें ई-केवाईसी (PM Kisan Yojana E-Kyc Process)

  • आपको पीएम किसान की ऑफिशियल पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाना है।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर e-KYC के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब न्यू विंडो ओपन होगा, जिसमें आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • आधार नंबर से रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करने के बाद ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: ECOS Mobility के शेयरधारक हो गए मालामाल, लिस्टिंग के तुरंत बाद 17 फीसदी उछला स्टॉक