Move to Jagran APP

PM Kisan 13th Installment: अगर आपको दिख रहा ये मैसेज तो जल्द मिल सकती है पीएम किसान की 13वीं किस्त

PM Kisan योजना देश के लाखों किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इसमें उनको हर साल सरकार की तरफ से दो-दो हजार की तीन किस्तों में 6000 रुपये दिए जाते हैं। हम आपको इस योजना से जुड़े एक बड़े अपडेट की जानकारी दे रहे हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 06:50 PM (IST)
Hero Image
PM Kisan Yojana: If you see this message, you can get PM Kisan Samman Nidhi 13th installment Soon
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PM Kisan 13th Installment: केंद्र की मोदी सरकार देश के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बहुत से काम कर रही है। सरकार द्वारा इसके लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। इनमें पीएम किसान का नाम प्रमुख है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने लाखों किसानों को लाभान्वित किया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

PM Kisan Samman Nidhi पीएम किसान योजना में हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में लाभ पहुंचाया जाता है। किसानों को अब तक इस योजना की 12 किस्तें मिल चुकी हैं। अब 13वीं किस्त का इंतजार है। लाखों किसानों को यह क़िस्त जल्द ही जारी की जा सकती है, लेकिन 12वीं किस्त में सामने आए तमाम फर्जी दावों के चलते सरकार इस बात बहुत सख्ती बरत रही है। इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थी स्टेटस को देखने का तरीका बदल दिया गया है। इस बार किसानों को अपने स्टेटस में एक मैसेज दिखाई दे रहा है।

चेक करें ये मैसेज

पीएम किसान के लिए सबसे पहले आपको अपने स्टेटस में एक मैसेज चेक करना है। अगर किसान, पीएम किसान की साइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं तो उन्हें सबसे पहले ये चेक करना है कि उनकी ई-केवाईसी और लैंड डिटेल पूरी भरी हुई है। अगर वो योजना के लिए पात्र हैं, तो इन सभी के आगे स्टेटस में 'यस' लिखा होगा। इसका मतलब है कि आप किस्त के लिए पात्र हैं। लेकिन अगर किसी भी चीज के लिए 'नो' लिखा है तो मतलब आपकी किस्त रूक सकती है।

ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस

अगर आप भी अपने पीएम किसान खाते का स्टेटस को चेक करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले कुछ जरूरी काम करने होंगे।

  • आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर या योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करते ही आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा।
  • आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे अगर यस लिखा है तो आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त मिल सकती है।
  • अगर ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे नो लिखा है तो आपकी पीएम किसान की अगली किस्त अटक सकती है।
ये भी पढ़ें-

PM Kisan Yojana: नए साल पर मिल सकता है किसानों को तोहफा, बैंक खाते में आएंगे इतने हजार रुपये

PM Kisan Yojana: अगर हुई ये गलती तो वापस करना होगा पैसा, यहां मिलेगी पूरी जानकारी, चेक करें सभी डिटेल