Move to Jagran APP

PM Kisan Yojana का लाभ पाने के लिए करना होगा ये जरुरी काम, वरना नहीं मिलेगी 15वीं किस्त

PM Kisan Yojana Update केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मदद के लिए पीएम किसान योजना शुरू की गई है। इस योजना में किसानों को हर 4 महीने के बाद 2000 रुपये की किस्त मिलती है। सरकार अब तक किसानों को 14 किस्त दे चुकी है। अगर आप 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो इसके लिए केवाईसी जरूर करवा लें।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
PM Kisan Yojana के लाभ पाने के लिए करना होगा यह काम
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान योजना शुरू किया है। इस योजना में किसानों को आर्थिक मदद के लिए सरकार राशि देती है। ये राशि किसानों को किस्त के तौर पर मिलती है। इसमें हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं।

इस योजना में दी गई राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट मिलती है। एक साल में किसानों को 6,000 रुपये की राशि मिलती है। अभी तक सरकार ने किसानों को 14 किस्त दे दी है।

सरकार ने 27 जुलाई 2023 को 14 वीं किस्त जारी की थी। यह किस्त लगभग 8.5 करोड़ किसानों के अकाउंट में जमा हुई है। कई किसानों को अभी तक इस योजना की 14 वीं किस्त नहीं मिली है। आपको बता दें कि सरकार ने 15 वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

  • अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको फारमर्स कॉर्नर पर क्लिक करना है।
  • अब आप न्यू फारमर के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आप रूरल फारमर और अर्बन फारमर में से कोई एक ऑप्शन को चुनना होगा।
  • अब आप आधार नंबर (Aadhaar Number), मोबाइल नंबर और अपना स्टेट जैसे बाकी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आप प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन को सिलेक्ट करना है और बाकी की जानकारी भरें।
  • अब आधार ऑथेंटिकेशन के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  •  जैसे ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है आपको एक मैसेज स्क्रीन पर शो होगा।

इन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त

अगर कोई भी किसान ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको जल्द ही आप अपना ई-वाईसी करवा लें। आप पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके साथ आपको अपनी जमीन का भी सत्यापन करवाना होता है।