Move to Jagran APP

PM Kisan Yojana: 28 फरवरी से पहले जरूर निपटा लें ये काम, वरना अकाउंट में नहीं आएगी 16वीं किस्त की राशि

PM Kisan Yojana 16th installment सरकार इस महीने 28 फरवरी को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त जारी करेगी। सरकार किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये की राशि डालेंगी। हालांकि इस योजना की राशि कई किसानों के अकाउंट में नहीं आएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द यह काम पूरा करना होगा।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 24 Feb 2024 09:20 AM (IST)
Hero Image
28 फरवरी से पहले जरूर निपटा लें ये काम
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार देश के सभी वर्गों के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है। ऐसे में सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की है। इसमें किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्तों के तौर पर दी जाती है।

हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सरकार डीबीटी माध्यम से किसानों के अकाउंट में यह राशि जारी करती है।

सरकार ने नवंबर में 15वीं किस्त जारी की थी। अब सरकार 28 फरवरी 2024 को देशभर के सभी किसानों को 16वीं किस्त का तोहफा देंगे। इसका मतलब है कि इस दिन किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रुपये की राशि आएगी। हालांकि, इस योजना का लाभ कई किसानों को नहीं मिलेगा।

अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी (e-KYC) और जमीन का सत्यापन करवा लेना चाहिए। सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें इस योजना के लाभ से वंचित रहना होगा।

यह भी पढ़ें- NPS Account हो गया है फ्रीज, इन स्टेप को फॉलो कर एक्टिवेट हो जाएगा अकाउंट

कैसे करें ई-केवाईसी

  • आप पीएम किसान पोर्टल पर जाएं।
  • अब ई-केवाईसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब फोन में आए ओटीपी को भरें और इस तरह ई-केवाईसी हो जाएगा।

आप पीएम किसान ऐप (PM Kisan App) को इंस्टॉल करें और लॉग-इन करें। इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) के जरिये ई-केवाईसी करें।

अगर आप ऑनलाइन ई-केवाईसी नहीं कर सकते हैं तो आप अपने घर के नजदीक किसान CSC (Common Service Centre) पर जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये भी ई-केवाईसी कर सकते हैं।

आप ई-केवाईसी की तरह जमीन सत्यापन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल ऐप या पोर्टल पर जमीन से रिलेटिड डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

यह भी पढ़ें- Govt Schemes For Girl Child : बेटियों के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, फायदे जान आप भी कहेंगे वाह