PM Kisan: चुनाव के नतीजे आ गए पर नहीं आई 17वीं किस्त की राशि, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
PM Kisan Yojana देश के करोड़ों किसानों को उम्मीद थी कि चुनावी नतीजे के बाद उनके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) की राशि आएगी लेकिन अभी तक किस्त की राशि नहीं आई। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि 17वीं किस्त कब तक आ सकती है और योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को क्या काम करना जरूरी है?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। PM Kisan Samman Nidhi Yojana: लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान हो गया है। जल्द ही देश में नई सरकार का गठन होगा। देश के करोड़ों किसानों को उम्मीद थी कि चुनावी नतीजे के बाद उनके बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) की राशि आएगी, लेकिन अभी तक किस्त की राशि नहीं आई।
करोड़ों किसान जानने में उत्सुक हैं कि उनके बैंक अकाउंट में 17वीं किस्त की राशि कब आएगी। आपको बता दें कि साल 2017 में केंद्र सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की थी।
इस योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। यह राशि उन्हें किस्तों में मिलती है। हर किस्त में किसानों के बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है।
केंद्र सरकार ने 28 फरवरी 2024 को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त (PM Kisan Yojana 16th Installment) जारी की थी। यह किस्त लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में जमा हुई थी। केंद्र सरकार डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करती है।
कब आएगी 17वीं किस्त?
वैसे तो पीएम किसान योजना की हर किस्त 4 महीने के अंतराल में जारी होती है। किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त फरवरी में आई थी। अब फरवरी से अगले चार महीने यानी जून में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आने की उम्मीद है। अभी तक 17वीं किस्त को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है।यह भी पढ़ें: इस ऐप की मदद से आसानी से बनेगा Passport, डॉक्यूमेंट कैरी करने की नहीं होगी झंझट