PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त हुई जारी, क्या आपके अकाउंट में आया पैसा, ऐसे करें चेक
PM Kisan Yojana 17th Installment प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी। देश के करोड़ों किसानों के अकाउंट में राशि आ गई है। अगर आपने भी योजना के लिए आवेदन किया है तो आप इन तरीकों से चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं। पढ़े पूरी खबर..
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2019 में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) शुरू की थी। इस योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि किस्त के तौर पर मिलती है।
आज पीएम मोदी (PM Modi) ने वाराणसी से 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment) जारी कर दी है।
इसका मतलब है कि करोड़ों किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आ गई है। पीएम मोदी ने सीबीडीटी के जरिये यह राशि किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की है।माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने आज वाराणसी, उत्तर प्रदेश से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं क़िस्त का हस्तांतरण किया।
जिसके माध्यम से 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को लगभग 20,000 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गईI#PMKisanSamman pic.twitter.com/FrjCmXXYeH
— Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) June 18, 2024
अगर आपने भी योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था तो आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि आपके अकाउंट में योजना की राशि आई है या नहीं।
मोबाइल मैसेज
पीएम किसान योजना की राशि जैसे ही बैंक अकाउंट में आती है वैसे ही लाभार्थी को मैसेज आ जाता है। जी हां, आप एक बार चेक करें कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किस्त की राशि आने का मैसेज आया होगा।