Tesla भारत जरूर आएगी, PM Modi से मुलाकात के बाद Elon Musk ने कहा- इंडिया में 'न्यू एनर्जी' की अपार संभावनाएं
Elon Musk की ओर से पीएम मोदी से मुलाकता की गई है। इस दौरान मस्क ने भारत में टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर उत्सुकता जताई। साथ ही कहा कि भारत में न्यू एनर्जी को लेकर अपार संभावनाएं हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:47 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के पहले दिन मंगलवार को उनकी मुलाकात दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से हुई। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि बातचीत काफी अच्छी रही।
पत्रकारों की ओर से पीएम मोदी से मुलाकात पर सवाल पूछे जाने पर मस्क ने कहा कि यह बेहतरीन और बहुत अच्छी बातचीत थी। हम कोशिश करेंगे कि मानवीय रूप से जितनी जल्दी हो सके, हम भारत आ सकें।
आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मुझे आशा है कि हम निकट भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम हो पाएंगे। साथ ही उन्होंने खुद को पीएम मोदी का फैन बताया।
न्यू एनर्जी के लिए भारत में अपार संभावनाएं
मस्क ने आगे कहा कि भारत में न्यू एनर्जी के विकास की अपार संभावनाएं हैं। इसमें सोलर पावर, बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक व्हीकल आदि शामिल हैं। उन्हें आशा है कि स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस भारत में जल्द आ सकती है।भारत में लोकेशन तलाश रहा टेस्ला
इससे पहले अमेरिकी मीडिया में दिए इंटरव्यू में मस्क ने कहा था कि इस अंत तक टेस्ला भारत आ सकती है। इसके लिए भारत सरकार से बातचीत जारी है। भारत नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए एक अच्छी जगह है।बता दें, यूएसए और चीन में टकराव के कारण अमेरिकी कंपनियां अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को चीन से हटाकर अन्य देशों में शिफ्ट कर रही हैं।