शक्तिकांत दास को 'गर्वनर ऑफ द ईयर' चुने जाने पर PM Modi ने दी बधाई, कहा- देश के लिए गर्व की बात
RBI Governor Shaktikanta Das सेंट्रल बैंकिंग ऑवर्ड 2023 में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को कोरोना और रूस- यूक्रेन युद्ध के दौरान लिए गए वित्तीय फैसलों को लेकर गर्वनर ऑफ द ईयर का ऑवर्ड दिया गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 17 Mar 2023 10:13 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) को 'गर्वनर ऑफ द ईयर' का ऑवर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस प्रकार का सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलना देश के लिए बेहद गर्व की बात है।
बता दें, 'गर्वनर ऑफ द ईयर' ऑवर्ड 2023 (Governor of the Year Award) की घोषणा बुधवार को की गई थी, जिसमें दो साल कोरोना और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अर्थव्यवस्था को बेहतर तरीके से संभालने के लिए उन्हें सम्मानित किया गाया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
पीएम मोदी ने इस मौके पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि यह हमारे देश के लिए बेहद गर्व का क्षण है कि श्री शक्तिकांत दास जी को सेंट्रल बैंकिंग ऑवर्ड 2023 में 'गर्वनर ऑफ द ईयर' का ऑवर्ड दिय गया है। इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।