BJP Election Manifesto: वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने का वादा
बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में देश के आर्थिक विकास का पूरा रोडमैप पेश किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए मैन्युफैक्चरिंग पर खास जोर दिया। उन्होंने भारत को एविएशन रेलवे इलेक्ट्रॉनिक्स फार्मा जैसे सेक्टर में साल 2030 तक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की भी बात कही है। बीजेपी का भारत को दुनिया की पांचवीं से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का भी वादा है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछले तीन वर्षों के दौरान जब दुनिया की तमाम कई देश आर्थिक मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही थी, तब भारत ने लगातार सात फीसद से ज्यादा की विकास दर हासिल की है। इस उपलब्धि से सभी वैश्विक एजेंसियां भी अचंभित हैं।
रविवार को पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफ से वर्ष 2024 आम चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणा पत्र में देश की मौजूदा आर्थिक प्रगति का पूरा श्रेय लेते हुए चुनाव में विजयी होने की स्थिति में अपनी आगामी सरकार के आर्थिक एजेंडे का रोडमैप दिया गया है।
भाजपा ने कहा है कि अगले कार्यकाल में इसे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनमी बनाया जाएगा। इसमें कम से कम छह ऐसे उद्योगों का जिक्र है जिसमें भारत को एक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर विकसित करने की बात है जैसे एविएशन, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मेसी आदि।
भाजपा का यह घोषणा पत्र उसके भावी आर्थिक एजेंडे को लेकर जो संकेत देता है उससे साफ है कि उनकी सरकार में मैन्युफैक्चरिंग पर बहुत ही ज्यादा फोकस रहेगा। इसमें कई ऐसी घोषणाएं हैं जो इस बात को बताती है। जैसे पहली बार किसी पार्टी ने भारत को उत्पाद निर्माता देश के तौर पर आगे बढ़ाने व स्थापित करने की बात कही है।
इस क्रम में भारत को वर्ष 2030 तक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाने का वादा है। भाजपा ने कहा है कि उसके 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत में सौ अरब डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाए गये हैं।
यह घोषणा पत्र एक तरह से भारतीय इकोनॉमी के विभिन्न सेक्टरों में हो रहे बदलावों को भी साफ तौर पर दिखाता है। एक दशक तक सत्ता में रहने वाली पार्टी ने सीमेंट, स्टील जैसे पारंपरिक उद्योगों की जगह सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहनों, कृत्रिम हीरे और दुर्लभ धातुओं के सेक्टर को लेकर ज्यादा उत्साहित है।
हाल ही में भारत में पहली बार तीन चिप निर्माता कंपनियों के प्लांट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके लिए पीएम मोदी के स्तर पर किये गये थे। अब पार्टी ने कहा है कि वह भारत को चिप व सेमीकंडक्टर निर्माण का एक वैश्विक हब के तौर पर स्थापित करेगी।इसी तरह से वैश्विक रेलवे मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर और एविएशन क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर स्थापित करने बात कही गई है। एविएशन सेक्टर में तो यह बात संभव दिखती है क्योंकि भारत में ही हवाई जहाजों की मांग तेजी से बढ़ रही है। घोषणा पत्र लॉन्च करते हुए पीएम मोदी ने कहा भी कि देश में हाल ही में एक हजार से ज्यादा विमानों का समझौता हुआ है।
इसमें आर्थिक कानूनों को सरल बनाने और ईमानदार करदाता को सम्मान देने की बात है। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन यह माना जाता है कि भाजपा में मध्यमवर्ग के आयकर दाताओं को राहत देने को लेकर विमर्श चल रहा है। हालांकि इस तरह के संकेत स्वयं पीएम मोदी ने पहले दिये हुए हैं।यह भी पढ़ें : किसानों को कौन क्या दे रहा, घोषणा पत्र में किए ये बड़े वादे; देखिए अंतर और समानताएं