Howrah और New Jalpaiguri के बीच शुरू हुई Vande Bharat, 564 किलोमीटर के लिए चुकाना होगा इतना किराया
Vande Bharat Express Fare आज हावड़ा और नई जलपाईगुड़ी मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुरू कर दिया गया है। इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) के लिए 2825 रुपये और एसी चेयर कार के लिए 1565 रुपये चुकाने होंगे।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Fri, 30 Dec 2022 01:43 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 दिसंबर, 2022) को हावड़ा और नई जलपाईगुड़ी के बीच पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हरी झड़ी दिखाई। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम स्थल हावड़ा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहीं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आज पश्चिम बंगाल जाने का कार्यक्रम तय था, लेकिन उनकी माता जी हेराबा का अचानक निधन होने के कारण उन्हें अहमदाबाद जाना पड़ा। वहीं, पीएम मोदी ने मां की अंतिम यात्रा से लौटने के बाद ट्रेन को हरी झड़ी दिखाई।
इतना होगा किराया
पश्चिम बंगाल में चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट नए साल यानी एक जनवरी, 2023 से आम लोग बुक कर सकते हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) के लिए यात्रियों को 2,825 रुपये और एसी चेयर कार (CC) के लिए 1,565 रुपये चुकाने होंगे।