पीएम मुद्रा योजना से पैसा लेकर साकार करें स्वरोजगार का सपना, जानें क्या है योग्यता और कैसे करें अप्लाई?
PM Mudra Loan आज के समय में कई लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार भी काफी मदद करती है। केंद्र सरकार ने पीएम मुद्रा लोन योजना शुरू की है। इस योजना में आप बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप लोन के लिए कहां अप्लाई करेंगे? (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 20 Aug 2023 07:20 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में आप बिजनेस को लिए लोन ले सकते हैं। यह लोन का ब्याज दर बैंकों की तुलना में कम होता है।
पीएम मुद्रा योजना भारत सरकार की एक अहम योजना है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को खुद के बिजनेस की तरफ प्रेरित करना है। इस वजह से इसमें आसान किस्तों पर लोन दिया जाता है। इसमें आप 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। आइए, जानते हैं कि इस योजना के लिए योग्यता क्या है?
योग्यता
- भारत का कोई भी नागरिक इस योजना के तहत लोन ले सकता है।
- लोन देने से पहले यह चेक किया जाता है कि आवेदक किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर तो नहीं है। इसी के साथ उसका क्रेडिट स्कोर कैसा है।
- इस योजना में लोन लेने के लिए आपको किसी एजेंट की जरूरत नहीं पड़ती है।
- आप इस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
कितना लोन मिलता है
इस योजना में लोन को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी है शिशु, इसमें 50,000 रुपये तक का लोन दिया जाता है। दूसरी कैटेगरी है किशोर, इसमें 50,001 रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। तीसरी और आखिर कैटेगरी तरुण है, इसमें 5 लाख 1 रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। लोन पर लगने वाला ब्याज बैंक की दरों के अनुसार लगाया जाता है।
कैसे करें अप्लाई
- आपको मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले कुछ डॉक्यूमेंट्स को कलेक्ट करना है। आपके पास आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो,बिजनेस प्रूफ जैसे कई डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- आपको लोन के लिए आवेदन देने के लिए सबसे पहले पीएम मुद्रा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको मुद्रा लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अभी आवेदन करें पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको सारी जानकारी दर्ज करनी है और ओटीपी जनरेट करना है।
- आप जैसे ही रजिस्ट्रेशन कर देते हैं, उसके बाद आपको लोन आवेदन केंद्र को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद जानकारी भरकर, दस्तावेज को अपलोड करना है।
- अब आप सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास एप्लीकेशन नंबर मिल जाता है। इसके जरिये आप लोन का स्टेटस जान सकते हैं।