PM SVANidhi Yojana: इस सरकारी योजना में लोन पर सब्सिडी के साथ मिलता है 1200 रुपये का कैशबैक, जानें सभी डिटेल
PM SVANidhi Yojana आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया है। इस योजना में सरकार 7 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। पीएम स्वनिधि योजना में लोन लेने वाले वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। इसके लिए सरकार डिजिटल लेनदेन पर 1200 रुपये प्रति वर्ष तक का कैशबैक देती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 01:38 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के जरिए सरकार की कोशिश स्वरोजगार को बढ़ावा देना है, जिससे कि स्वयं को रोजगार देने के साथ-साथ दूसरों के लिए भी अवसर पैदा कर सके। ऐसी ही एक रेहड़ी-पटरी लगाने वाले के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है।
क्या है पीएम स्वनिधि योजना?
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना को शुरू किया है। यह एक केंद्र सरकार की स्कीम है। इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को बिना कुछ गिरवी रखे क्रेडिट की सुविधा दी जाती है। इस योजना को कोरोना महामारी के समय जून 2020 में शुरू किया गया था।
50,000 रुपये तक का मिलता है लोन
पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार तीन अगल-अगल किस्तों में रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का लोन वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए देती है। इस योजना में पहली बार में आप 10,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसे 12 महीने की अवधि के दौरान वापस करना होता है। जैसी ही आप ही चुका देते हैं। आप दूसरी बार में 20,000 रुपये तक का और तीसरी बार में 50,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Digital Infrastructure का इस्तेमाल कर सरकार ने बचाए 27 अरब डॉलर, लाभार्थियों को सीधे मिल रहा लाभ
7 प्रतिशत की मिलती है सब्सिडी
अगर आपने जिस अवधि के लिए लोन लिया है। उसमें पूरा लोन आप चुका देते हैं तो सरकार की ओर से लोन के लिए अदा की गई ब्याज पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।