Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Ujjwala Yojana: 75 लाख अतिरिक्त LPG कनेक्शन देगी सरकार, जानिए क्या है पात्रता और कैसे करें आवेदन

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में घोषणा की थी कि सरकार प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि क्या है इस योजना की पात्रता और कैसे करें आवेदन पढ़िए पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 17 Sep 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
पात्रता के लिए महिला को बीपीएल परिवार से होना अनिवार्य

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अभी हाल ही में रक्षाबंधन से पहले सरकार ने देश में घरेलू एलपीजी गैस के कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी। इस एलान के साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी एलान किया था कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत और 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देगी।

उज्ज्वला योजना के तहत ये कनेक्शन 3 साल यानी 2026 तक दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को 1,650 करोड़ रुपये जारी करने के की मंजूरी दी है।

अब तक कितने कनेक्शन दिए गएं?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक सरकार ने 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ ही सिलेंडर की पहली रीफिलिंग भी मुफ्त में की जाती है। इसके अलावा सरकार इस योजना के तहत गैस चूल्हा भी फ्री में देती है।

ये भी पढ़ें: SBI ने Home Loan के नियमों में किया बड़ा बदलाव, आवासीय परियोजनाओं के लिए अब जरूरी ये नियम

आज हम आपको बताएंगे की आप इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने के लिए कौन-कौन से कागजात जरूरी है और इस योजना के लिए पात्रता के नियम क्या हैं।

इस तरह करें आवेदन

  • सबसे पहले आपको उज्ज्वला योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक डाउनलोड फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी डिटेल भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को अपने दस्तावेजों के साथ एलपीजी सेंटर पर जाकर जमा करवाना होगा।
  • एक बार जैसे ही आपका आवेदन वेरिफाइ होगा आपको इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा।

क्या है पात्रता?

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है।
  • पात्रता के लिए ये महिलाएं बीपीएल परिवार से होनी चाहिए।
  • इनके पास बीपीएल कार्ड के अलावा राशन कार्ड भी होना चाहिए
  • इन महिलाओं के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर एलपीजी का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आपके पास इन योजना का लाभ उठाने के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी उनके नाम हैं:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की फोटो कॉपी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

ये भी पढ़ें: Indian Bank ने लॉन्च की ‘IB SAATHI’ पहल, जानिए ग्राहकों को क्या होगा फायदा