पीएम मोदी कल करेंगे PM Vishwakarma Yojana लॉन्च, जानिए कैसे करें आवेदन
PM Vishwakarma Yojana 2023 केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। इस योजना के बारे में इस साल स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी द्वारा ऐलान किया गया था। इस योजना में सरकार द्वारा 13000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। इस योजना के लाभार्थी को एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 16 Sep 2023 11:26 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) की घोषणा की थी। इस योजना को 17 सितंबर 2023 यानी की कल लॉन्च होगी। इस योजना के बारे में केंद्रीय बजट 2023-24 में ऐलान किया गया था।
सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह खर्च वित्तीय वर्ष 2027-28 तक के लिए रखा गया है। आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पीएम विश्ववकर्मा योजना
इस योजना का उद्देश्य है कारीगरों को आर्थिक सहायता देना। यह योजना कारीगरों के पारंपरिक कौशल के अभ्यास को बढ़ावा देना और मजबूत करने में मदद करेगी। यह कारीगरों तक उत्पाद और सर्विस को सही से पहुंचाने में भी मदद करेगी। इस योजना के लाभार्थी को 15,000 रुपये का टूलकिट मिलिगा। इसके अलावा लाभार्थि को स्किल ट्रेनिंग के साथ 500 रुपये प्रति दिन के स्टाइपेंड भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें - PM Vishwakarma Yojana को लागू करने की तैयारी तेज, राज्यों के मुख्य सचिवों, बैंकों के साथ केंद्र ने बुलाई बैठक
इस योजना का मुख्य लक्ष्य है कारीगरों का विकास करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। इस योजना के तहत जहां एक तरफ लाभार्थी को एडवांस ट्रेनिंग मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ लाभार्थी के तौशन विकास, आर्थिक सहयोग की ओर भी ध्यान दिया जाएगा।