Move to Jagran APP

PM Vishwakarma Yojana में रोजाना मिलते हैं 500 रुपये, पिछले साल सरकार ने शुरू की थी स्कीम

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana सभी वर्ग के विकास और उन्हें आर्थिक लाभ देने के लिए भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में से एक पीएम विश्वकर्मा योजना है। पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये आप 500 रुपये रोजाना कमा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि योजना का लाभ के लिए पात्रता मापदंड क्या है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 07 Aug 2024 09:24 AM (IST)
Hero Image
बिजनेस शुरू करने के लिए PM Vishwakarma Yojana भी है फायदेमंद
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सितंबर 2023 में सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना (Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana) शुरू की थी। इस योजना में सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर लोन देती है।

सरकार ने यह योजना पारंपरिक कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की है। स्कीम का लाभ 18 ट्रेडर्स को मिलता है। इन्हें बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 3 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। इस स्कीम में लोन के साथ लाभार्थी को स्किल-ट्रेनिंग भी दी जाती है।

रोजाना मिलते हैं 500 रुपये

पीएम विश्वकर्मा योजना में लाभार्थी को स्किल-ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग के साथ लाभार्थी को 500 रुपये का स्टाइपैंड भी मिलता है। इसके अलावा टूलकिट खरीदने के लिए सरकार 15 हजार रुपये भी देती है। यहां तक कि योजना में इंसेंटिव देने का भी प्रावधान है।

पात्रता मापदंड

योजना का लाभ नीचे दिए गए कौशलार्थी को मिलता है-

  • कारपेंटर (बढ़ई)
  • नाव बनाने वाले
  • लोहार
  • ताला बनाने वाले
  • सुनार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)
  • मूर्तिकार
  • राजमिस्त्री
  • मछली का जाल बनाने वाले
  • टूल किट निर्माता
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता कारीगर
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  • गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • नाई
  • माला बनाने वाले
  • धोबी
  • दर्जी
यह भी पढ़ें: भारत में चीन से 18.65 लाख टन यूरिया का आयात,अप्रैल-मई के दौरान 12.27 करोड़ डालर के गैर-बासमती का निर्यात

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

  • योजना की ऑफिशियल वेबसाइट (pmvishwakarma.gov.in) पर जाएं।
  • इसके बाद Apply Online के ऑप्शन को चुनें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसके बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।
  • अब योजना से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद एक बार फिर से सभी डिटेल्स क्रॉसचेक करके सबमिट करें।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: 7 अगस्त के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें ताजा दाम