यह सरकारी बैंक बंद कर सकता है अपनी 300 शाखाएं, कुछ की बदल सकती है जगह
वित्त वर्ष 2018 के शुरुआती छह महीनों के दौरान PNB ने तीन अन्य शाखाएं जोड़कर अपनी ब्रांच के आंकड़े को सितंबर के अंत तक 6,940 कर लिया था
नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के प्रमुख सरकारी बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अगले 12 महीनों के भीतर अपनी घाटे में चल रही 300 बैंक शाखाओं को या तो बंद कर सकता है या फिर उनकी जगह बदल सकता है।
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मेहता ने बताया कि व्यापारिक रणनीति के लिहाज से घाटे में चल रही शाखाओं को मुनाफे वाली शाखाओं में बदलना हमारी प्राथमिकता है। बैंक ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक ग्रुप बनाया है जो कि इस संबंध में एक विस्तृत अध्ययन करेगा और ब्रांच नेटवर्क को तर्कसंगत बनाने के लिए रणनीति तैयार करेगा।
बैंक व्यापार संभावनाओं, आसपास के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य और बैंक के व्यापार संवाददाता (बीसी) नेटवर्क की उपलब्धता पर विचार करेगा, ताकि इस मसले पर कोई अंतिम फैसला लिया जा सके। आपको बता दें कि मौजूदा समय में बैंक की 6,937 शाखाएं (बीते वित्त वर्ष के दौरान) हैं। इसने अपने नेटवर्क में 178 शाखाएं जोड़ी हैं।
वित्त वर्ष 2018 के छह महीनों के दौरान इसने तीन अन्य शाखाएं जोड़ी हैं और सितंबर के अंत तक इसने इस आंकड़े को 6,940 कर लिया था। पीएनबी के अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल बैंकिंग ने रफ्तार पकड़ी है और अपने बीसी नेटवर्क में विस्तार किया है जो कि बैंक को उसकी आउटरीच (पहुंच) बढ़ाने में मदद कर रहा है।
8 नवंबर 2017 को पीएनबी शेयर्स का हाल:
बुधवार को बीएसई पर पंजाब नेश्नल बैंक के शेयर्स 0.79 फीसद की कमजोरी के साथ 189.25 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं। इसका दिन का उच्चतम स्तर 194.60 और निम्नतम 186.10 का स्तर रहा है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का उच्चतम 231.60 का स्तर और उच्चतम 112 का स्तर रहा है।