PPF Investment: करोड़पति बनने का सपना होगा पूरा! इस तरह करें अपने पीपीएफ अकाउंट में निवेश
विशेषज्ञों के मुताबिक मैच्योरिटी के बाद लोग अपने पीपीएफ खाते को पांच साल के ब्लॉक पर अनंत काल के लिए बढ़ा सकते हैं। यदि आप अपने पीपीएफ खाते का विस्तार करना चाहते हैं तो आपको निवेश विकल्प भी चुनना चाहिए ताकि आप पीपीएफ अवधि के ब्याज के अलावा अपने द्वारा किए गए नए निवेश पर ब्याज अर्जित कर सकें। पढ़िए पीपीएफ खाते से आप कैसे करोड़पति बन सकते हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 16 Sep 2023 08:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: हम जब भी कोई निवेश करते हैं तो यही सोच कर करते हैं कि हम उससे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सके। हालांकि काफी लोग ज्यादा रिटर्न तो चाहते हैं लेकिन रिक्स नहीं लेना चाहते। ऐसी स्थिति में लोग उन स्कीम में पैसा लगाना चाहते हैं जो उन्हें रिटर्न भी अच्छा दे और ज्यादा रिक्स भी न हो।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) निवेशकों की ये दोनों शर्तों को पूरा करता है। पीपीएफ सरकार द्वारा समर्थित निवेश योजना है और इसपर 1 अप्रैल 2023 से 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। लोग पीपीएफ में लॉन्गटर्म के लिए निवेश करते हैं।
कैसे खुलेगा पीपीएफ खाता?
पीपीएफ खाते को आप किसी भी बैंक या नजदीकी डाकघर में जाकर खोल सकते हैं। इस खाते में आपको हर साल न्यूनतम 500 रुपये जमा करना जरूरी होता है। वहीं पीपीएफ खाते में आप अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ खाते को मैच्योर होने में 15 साल का समय लगता है।कैसे बनेंगे आप करोड़पति?
करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप धैर्य और सही प्लानिंग के साथ लॉन्गटर्म इंवेस्टर बने। एक करोड़ कमाना काफी मुश्किल है लेकिन कंपाउंडिंग की ताकत इतनी होती है कि वो किसी भी मध्यम वर्ग परिवार को आसानी से करोड़पति बना सकता है।एक्सपर्ट की माने तो कोई व्यक्ति अपने पीपीएफ खाते को 5 साल के ब्लॉक में अनंत बार बढ़ा सकता है। जब आप अपने पीपीएफ खाते को बढ़ा रहे हो तो उसमें इंवेस्टमेंट ऑप्शन के विकल्प को भी चुनना चाहिए ताकी आपको पीपीएफ के मैच्यौर पर ब्याज के साथ-साथ आपने जो नया इंवेस्टमेंट किया है उस पर भी ब्याज मिले।
आसान भाषा में कहें तो इस तरह रिटायरमेंट के समय तक कोई भी अपने पीपीएफ खाते में एक करोड़ से अधिक जमा कर सकता है।