PPF और छोटी बचत योजनाओं पर बढ़ सकती हैं ब्याज की दरें; जानिए आपको होगा कितना फायदा
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार छोटी बचत योजनाएं गवर्नमेंट सिक्युरिटी मार्केट यील्ड से जुड़ी होती हैं। सरकारी प्रतिभूतियों के बेहतर प्रतिफल को देखते हुए सरकार जल्द ही पीपीएफ और छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरों में बदलाव किया जा सकता है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 05:34 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो सरकार जल्द ही छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) और पीपीएफ (PPF) पर ब्याज दरें बढ़ा सकती है। वित्त मंत्रालय द्वारा 18 मार्च 2016 को अधिसूचित पीपीएफ पर ब्याज की गणना के फार्मूले के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पीपीएफ पर ब्याज बढ़कर 7.56 फीसदी हो सकता है। पीपीएफ की ब्याज दर वर्तमान में 7.1 फीसद है।
हालांकि यह पूरी तरह निश्चित नहीं है लेकिन इस बात की काफी गुंजाइश है कि सरकार सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि बचत योजना (Sukanya Samriddhi), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) और राष्ट्रीय बचत योजना (NSC) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में वृद्धि कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आशय का ऐलान 30 सितंबर को किया जा सकता है।