PM Awas Yojana 2022: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस
Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022 आपने अगर पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते हैं कि उसमें आपका नाम है या नहीं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां क्योंकि आज हम आपको स्टेटस चेक करने का आसान तरीका बताने वाले हैं।
By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2022 08:10 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सबके पास रहने के लिए घर हो, इस उद्देश्य के साथ सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का लाभ अभी तक लाखों लोग ले चुके हैं। अगर आपने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है, तो या खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा तरीका, जिससे आप घर बैठे अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह तरीका जानने के बाद आपको किसी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो आइए जानते हैं इसका आसान तरीका क्या है।
पीएम आवास योजना शहरी लिस्ट चेक करने का तरीका
- पीएम आवास योजना (https://pmaymis.gov.in/) की वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर Search Beneficiary के अंदर Search By Name पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुलेगा
- यहां आप अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें।
- इसके बाद Show बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- अगर आवेदन स्वीकार हुआ होगा तो आपको यहां अपना नाम दिखेगा।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट चेक करने का तरीका
- सबसे पहले इस लिंक पर (https://awaassoft.nic.in/netiay/AdvanceSearch.aspx) क्लिक करें।
- यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को फिल करें।
- सभी जानकारी जैसे राज्य, जिला, ब्लॉक आदि भरने के बाद Search पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- अगर आपका आवेदन स्वीकार किया गया है तो इस लिस्ट में आपका नाम होगा।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री योजना के तहत उन लोगों को घर बनाने के लिए पैसा दिया जाता है, जिनके पास कच्चे मकान हैं या नहीं हैं। अब तक देश के लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इस योजना के तहत मैदानी इलाकों के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों के लिए 1 लाख 30 हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जाता है।