Move to Jagran APP

जीवन बीमा कंपनियों की नयी प्रीमियम आय जनवरी में तीन प्रतिशत बढ़ी

Premium Income Of Life Insurance Companies देश में सक्रिय बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियों का नयी प्रीमियम आय जनवरी 2022 में 9.39 फीसदी बढ़कर 9020.75 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आय 8246.06 करोड़ रुपये थी।

By NiteshEdited By: Updated: Wed, 09 Feb 2022 10:51 AM (IST)
Hero Image
Premium Income Of Life Insurance Companies Rises 2.65 Percent In January 2022
नई दिल्ली, पीटीआइ। जीवन बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों की नयी प्रीमियम आय जनवरी, 2022 में 2.65 प्रतिशत बढ़कर 21,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीमा नियामक इरडा ने मंगलवार को यह आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 24 जीवन बीमा कंपनियों ने जनवरी 2021 में नए प्रीमियम से 21,389.70 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के अनुसार देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी की जनवरी माह में नयी प्रीमियम आय 1.58 प्रतिशत गिरकर 12,936.28 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 13,143.64 करोड़ रुपये थी।

वही देश में सक्रिय बाकी 23 जीवन बीमा कंपनियों का नयी प्रीमियम आय जनवरी 2022 में 9.39 फीसदी बढ़कर 9,020.75 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह आय 8,246.06 करोड़ रुपये थी। अप्रैल- जनवरी 2021-22 में कुल मिलाकर सभी जीवन बीमा कंपनियों की नयी प्रीमियम आय 6.94 फीसदी बढ़कर 2,27,188.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान एलआईसी की नयी प्रीमियम आय 2.93 प्रतिशत गिरकर 1,38,951.30 करोड़ रुपये रही।

LIC 8.65 अरब डॉलर मूल्यांकन के साथ दुनिया का 10वां सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड

गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी 8.656 अरब डॉलर (करीब 64,772 करोड़ रुपये) के मूल्यांकन के साथ देश का सबसे मजबूत और बड़ा ब्रांड है। पिछले दिनों ये रिपोर्ट आई थी। ब्रांड को लेकर परामर्श देने वाली लंदन की ब्रांड फाइनेंस के अनुसार एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 2022 तक 43.40 लाख करोड़ रुपये यानी 59.21 अरब डॉलर तथा 2027 तक 59.9 लाख करोड़ रुपये (78.63 अरब डॉलर) होने का अनुमान है। एलआईसी 2021 में वैश्विक ब्रांड रैंकिंग में 32 स्थान की छलांग के साथ 206वें स्थान पर पहुंच गई। यह दिलचस्प है कि जब दुनिया की 100 प्रमुखा बीमा कंपनियों का ब्रांड मूल्य 2021 में छह प्रतिशत घटकर 433 अरब डॉलर रहा, वहीं एलआईसी का ब्रांड मूल्य 6.8 प्रतिशत बढ़ा।