5G Mobile Services: चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करेगा भारत, पीएम मोदी बोले- India की होगी यह शताब्दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 5जी सेवा के शुभारंभ अवसर पर कहा कि यह भारत का दशक नहीं बल्कि भारत की शताब्दी है। भारत सिर्फ चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ ही नहीं उठाएगा बल्कि उसका नेतृत्व भी करेगा।
By Jagran NewsEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Sat, 01 Oct 2022 11:13 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 5जी सेवा के शुभारंभ अवसर पर कहा कि भारत सिर्फ चौथी औद्योगिक क्रांति का लाभ ही नहीं उठाएगा बल्कि उसका नेतृत्व भी करेगा। उन्होंने कहा कि यह भारत का दशक नहीं बल्कि भारत की शताब्दी है। आने वाले समय में देश निरंतर ऐसी टेक्नोलॉजी का नेतृत्व करेगा जिनका जन्म भारत में होगा और जो भारत को वैश्विक लीडर बनाएगा। भारत सिर्फ टेक्नोलॉजी का उपभोक्ता बनकर नहीं रहेगा बल्कि भारत उस टेक्नोलॉजी के विकास में, उसके अमल में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।
5जी सेवा जीवन को बदलने वाली व्यवस्था होगी
मोदी ने कहा कि 5जी सेवा जीवन को बदलने वाली व्यवस्था होगी और इसके सही इस्तेमाल को बताने के लिए उद्योग जगत को सभी जिलों के स्कूल, कालेज में जाकर लोगों को 5जी के विभिन्न पहलुओं को बताना चाहिए। सभी एसोसिएशन अभियान चला सकती है कि कैसे 5जी जीवन में उपयोगी हो सकता है।
टेक्नोलॉजी का हो व्यापक इस्तेमाल
उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी सिर्फ बातचीत करने या वीडियो देखने तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। इसका उपयोग क्रांति लाने में होना चाहिए। यह हमारे युवाओं के लिए अवसर है जो 5जी टेक्नोलॉजी की मदद से दुनिया का ध्यान खींचने वाला इनोवेशन कर सकते हैं। हमारे उद्यमी भी 5जी का उपयोग कर अपना विस्तार कर सकते है।
चार चीजों पर मुख्य रूप से फोकस
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की सफलता के लिए सरकार ने चार चीजों पर मुख्य रूप से फोकस किया। इनमें डिवाइस की कीमत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डाटा की कीमत, और डिजिटल फर्स्ट की सोच शामिल है।एमएसएमई सेक्टर को फायदा
मोदी ने कहा कि ऑटो सेक्टर में एमएसएमई सेक्टर को काफी काम मिलता है और एमएसएमई छोटे-मोटे बदलाव कर कई ऑटो कंपनियों को माल की सप्लाई करते है। वैसे ही, हार्डवेयर लगाने के काम में एमएसएमई को छोटे-छोटे पुर्जे बनाने का काम दिए जाने से एमएसएमई सेक्टर को काफी फायदा होगा और इसका एक इकोसिस्टम तैयार होगा।