Move to Jagran APP

EPFO का ई-पासबुक देखने में हो रही है परेशानी, इन आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना बैलेंस

ईपीएफओ के सर्वर की समस्या के चलते बहुत से मेंबर अपना बैलेंस जानने के लिए परेशान हो रहे हैं। यहां तक कि वो अपना ई-पासबुक को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इन दूसरे विकल्पों के माध्यम से आप जमा पैसों की जानकारी ले सकते हैं।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 30 Apr 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
Employees' Provident Fund Organization server is down since last one week.
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का सर्वर पिछले कई दिन से डाउन चल रहा हैं। कभी-कभी यह ठीक काम करने लगता है, लेकिन सर्वर की परेशानी की वजह से पिछले कई दिनों से EPFO के सदस्यों को अपने ई-पासबुक को देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

शिकायत के बाद ईपीएफओ की ओर से समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।

ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का दिखाई दे रहा है। ऐसे में अगर आप भी ई-पासबुक को देखना चाहते हैं तो इन दूसरे ऑप्शन के जरिए देख सकते हैं।

UMANG ऐप

उमंग ऐप एक सरकारी ऐप है, जहां आप ईपीएफओ का पासबुक देख पाएंगे। इस ऐप को डाउनलोड कर ऐप में लॉग इन कर लें।

सर्च बार में 'EPFO' लिख कर सर्च करें। इसके बाद नए पेज पर सर्विस लिस्ट वाले सेक्शन में 'View Passbook' पर क्लिक करें।

फिर अपना UAN नंबर डाल कर ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद आप मेंबर आईडी चुन कर अपना ई-पासबुक को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल

ईपीएफओ के साथ अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से एक मिस कॉल देकर आप अपने अकाउंट की जानकारी ले सकते हैं। अपने रजिस्टर्ड नंबर से आपको सिर्फ ईपीएफओ के नंबर 9966044425 पर एक मिस कॉल देनी है, इसके बाद आपको पासबुक से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

एसएमएस

अगर आप मिड कॉल और उमंग ऐप का उपयोग नहीं करना चाहते तो आपके लिए भी एक और तरीका है।

अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 7738299899 नंबर पर आपको एसएमएस भेजना होगा।

इसमें मैसेज में आप अंग्रेजी में EPFOHO UAN ENG लिखकर भेज दें या फिर हिंदी में जानकारी लेने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर उपर दिए गए नंबर पर भेज दें। मैसेज भेजने के कुछ मिनटों बाद आपको आपने जानकारी मिल जाएगी।

आपको बता दें कि मिस कॉल या एसएमएस के जरिए ईपीएफओ की जानकारी लेने के लिए आपका UAN आपके बैंक अकाउंट, आधार और पैन कार्ड के साथ लिंक हो।