EPFO का ई-पासबुक देखने में हो रही है परेशानी, इन आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना बैलेंस
ईपीएफओ के सर्वर की समस्या के चलते बहुत से मेंबर अपना बैलेंस जानने के लिए परेशान हो रहे हैं। यहां तक कि वो अपना ई-पासबुक को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में इन दूसरे विकल्पों के माध्यम से आप जमा पैसों की जानकारी ले सकते हैं।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sun, 30 Apr 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का सर्वर पिछले कई दिन से डाउन चल रहा हैं। कभी-कभी यह ठीक काम करने लगता है, लेकिन सर्वर की परेशानी की वजह से पिछले कई दिनों से EPFO के सदस्यों को अपने ई-पासबुक को देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत के बाद ईपीएफओ की ओर से समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया है।
ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का दिखाई दे रहा है। ऐसे में अगर आप भी ई-पासबुक को देखना चाहते हैं तो इन दूसरे ऑप्शन के जरिए देख सकते हैं।
UMANG ऐप
उमंग ऐप एक सरकारी ऐप है, जहां आप ईपीएफओ का पासबुक देख पाएंगे। इस ऐप को डाउनलोड कर ऐप में लॉग इन कर लें।
सर्च बार में 'EPFO' लिख कर सर्च करें। इसके बाद नए पेज पर सर्विस लिस्ट वाले सेक्शन में 'View Passbook' पर क्लिक करें।
फिर अपना UAN नंबर डाल कर ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद आप मेंबर आईडी चुन कर अपना ई-पासबुक को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।