Pune E-Stock Broking IPO : बेहाल मार्केट में भी 130 पर लिस्ट हुआ 83 रुपये का शेयर, अपर सर्किट के बाद निवेशक मालामाल
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग (Pune E-Stock Broking) के आईपीओ ने शेयर बाजार में लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आईपीओ में इसके शेयर 83 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। लेकिन इसकी लिस्टिंग 130 रुपये पर हुई और फिर यह अपर सर्किट लगने के साथ 136.5 रुपये पर पहुंच गया। आइए इस शेयर और रिटर्न के बारे में सबकुछ जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कॉर्पोरेट ब्रोकिंग हाउस पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग (Pune E-Stock Broking) ने शेयर बाजार में लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आईपीओ में इसके शेयर 83 रुपये के भाव पर जारी हुए। लेकिन, BSE स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) पर 130 रुपये की लिस्टिंग के साथ इसने जोरदार एंट्री की है।
इसका मतलब है कि पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग ने लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को तकरीबन 57 फीसदी का मुनाफा दिया है। एक ओर जहां ओवरऑल शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई, वहीं ई-स्टॉक ब्रोकिंग में लिस्टिंग के बाद भी तेजी दिखी। यह अपर सर्किट के साथ 136.50 पर पहुंच गया है। मतलब कि अब निवेशकों का मुनाफा 64 फीसदी से अधिक हो गया है। सिर्फ एक ही दिन में इसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
यह भी पढ़ें : Paytm के शेयरों में आई तेजी, आज पेटीएम के स्टॉक ने अपर सर्किट को किया टच
आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग का 38.23 करोड़ रुपये का आईपीओ 7 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 12 मार्च को बंद हुआ। प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये था। इसे निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और यह 371.16 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 46,06,400 नए शेयर जारी हुए हैं। कंपनी आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।क्या करती है पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग?
पुणे ई-स्टॉक ब्रोकरेज लिमिटेड एक कॉर्पोरेट ब्रोकरेज है, जो अपने कस्टमर को स्टॉक एक्सचेंज के साथ इक्विटी, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, करेंसी और कमोडिटीज के बिजनेस के प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। अगर मालिकाना हक की बात करें, तो इसके प्रमोटर संदीप सुंदरलाल शाह, परेश सुंदरलाल शाह, दैदिप्य घोडनादिकर, वृजेश नवनीतभाई शाह, देवेंद्र रामचंद्र घोडनादिकर और वृजेश कृष्णकुमार शाह हैं।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel की कीमतों में हुई कटौती के बाद गिर गए तेल कंपिनयों के शेयर