Punjab & Sind Bank ने जून तिमाही के नतीजों में निवेशकों को किया निराश, बैंक के मुनाफे में बड़ी गिरावट
Punjab Sind Bank Q1 Results पंजाब और सिंध बैंक की ओर से जून तिमाही के नतीजे रिपोर्ट किए गए हैं। बैंक के मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की गिरकर 152 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी में बड़ा सुधार हुआ है और GNPA एवं NNPA में दोनों में गिरावट हुई है। (फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 05:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से शनिवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 204.7 करोड़ रुपये से गिरकर 152.6 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि, बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। अप्रैल-जून तिमाही में GNPA और NNPA में गिरावट हुई है।
पिछली तिमाही के मुनाफे से तुलना की जाए तो बैंक के मुनाफे में 66 प्रतिशत की गिरावट आई है। मार्च तिमाही में बैंक को 456.99 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
ब्याज से आय में हुआ इजाफा
पंजाब और सिंध बैंक की ब्याज से आय में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जून तिमाही में बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 2,315.70 करोड़ रुपये हो गई है जो कि पिछले साल समान अवधि में 1800.4 करोड़ रुपये थी। बैंक की मार्च तिमाही में ब्याज से आय 2,104.0 करोड़ रुपये थी। बता दें, आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण बैंकों की आय में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मई 2022 से केंद्रीय बैंक रेपो रेट को 2.50 प्रतिशत बढ़ा चुका है।
एसेट क्वालिटी में सुधार
बैंक के जीएनपीए में काफी सुधार देखने को मिला है और यह वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गिरकर 6.8 प्रतिशत रह गया है, जो कि एक साल पहले 11.3 प्रतिशत था। बैंक का एनएनपीए गिरकर 1.95 प्रतिशत रह गया है।
बैंक का डेट टू इक्विटी रेश्यो में 0.28 रह गया है। वहीं, ऑपरेटिंग मार्जिन गिरकर 10.3 प्रतिशत रह गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 13.15 प्रतिशत था। बैंक का नेट प्रॉफिट मार्जिन 10.6 प्रतिशत से गिरकर 6.1 प्रतिशत रह गया है। ईपीएस गिरकर गिरकर 0.23 प्रति शेयर रह गया है।