Move to Jagran APP

Punjab & Sind Bank ने सितंबर तिमाही के नतीजों में मुनाफे में आई कमी, बैंक के नेट प्रॉफिट में 32 फीसदी की गिरावट

Punjab Sind Bank Q2 Results पंजाब और सिंध बैंक की ओर से सितंबर तिमाही के नतीजे रिपोर्ट किए गए हैं। बैंक के मुनाफा इस तिमाही पर 32 प्रतिशत की गिर गया है। पढ़िए पूरी खबर..(फोटो - जागरण फाइल)

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 04 Nov 2023 11:30 AM (IST)
Hero Image
Punjab & Sind Bank ने सितंबर तिमाही के नतीजों में मुनाफे में आई कमी
पीटीआई, नई दिल्ली। पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से शुक्रवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। इस तिमाही बैंक का नेट प्रॉफिट 32 फीसदी की गिरावट के साथ 189 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक ने 278 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

बैंक के कुल इनकम में वृद्धि

पंजाब एंड सिंध बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 2,674 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023 की इसी अवधि में 2,120 करोड़ रुपये थी। सितंबर के अंत में बैंक की सकल एनपीए घटकर 6.23 प्रतिशत हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 9.67 प्रतिशत थी।

दिल्ली मुख्यालय वाले बैंक का सकल एनपीए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक 5,106 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 7,128 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट एनपीए भी 2.24 प्रतिशत से घटकर 1.88 प्रतिशत पर आ गया।

जुलाई- सितंबर तिमाही के दौरान बैंक का अनुपात एक साल पहले के 89.16 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 88.54 प्रतिशत हो गया।

शुक्रवार को पंजाब और सिंध बैंक के शेयर 40.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।