Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PNB Q4 Result: पंजाब नेशनल बैंक ने जारी किया चौथी तिमाही का रिजल्ट, जानिए कितना मिलेगा आपको डिविडेंड

PNB Q4 Result 2023 देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है। बैंक के नेट प्रोफिट में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है वहीं बैंक के एनपीए में गिरावट दर्ज की गई है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 19 May 2023 05:24 PM (IST)
Hero Image
Punjab national bank announced Q4 result know PNB net profit

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PNB Q4 Result: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मार्च 2023 के तिमाही परिणामों की घोषणा कर दी है। बैंक का प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के अनुसार बैड लोन के कम होते आंकड़े ने काफी मदद की है, जिससे उनके इनकम में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एक साल पहले यानी 2022 में बैंक का नेट प्रॉफिट 202 करोड़ रुपये था।

पीएनबी ने अपने रेगयुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले यानी 2022 में बैंक की टोटल इनकम 21,095 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक के इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 23,849 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले 18,645 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने 0.65 रुपये प्रति शेयर तक का डिविडेंट देने का एलान किया है। बैंक नेट प्रॉफिट के 2 रुपये के हिसाब से फेस वैल्यू का 32.5 फीसदी लाभांश देगा।

क्या है बैंक की बैलेंस शीट

बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट में गिरावट देखने को मिली है। 31 मार्च, 2023 तक बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसट (NPA) 8.74 फीसदी हो गई है। मार्च 2022 में एनपीए 11.78 फीसदी था। बैंक के नेट एनपीए में भी 2.72 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है जो 2022 में 4.8 फीसदी था।

बैड लोन के रेश्यो में भी गिरावट दर्ज किया गया है। इसने एनपीए के प्रावधानों को कम करने में काफी मदद की है। एक साल पहले बैंक का एनपीए 4,564 करोड़ रुपये था,जो Q4FY23 में घटकर 3,625 करोड़ रुपये हो गया है।

हालांकि, बैंक ने पूरे कारोबारी साल 2022-23 के नेट प्रॉफिट में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।