PNB Q1 Results: Punjab National Bank ने जारी किए Q1 के नतीजे, नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़कर हुआ 1255 करोड़ रुपये
PNB Q1 Results Net Profit Revenue पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। नतीजों के मुताबिक बैंक की शुद्ध आय 4 गुना बढ़कर 1255 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी अवधि में बैंक को 308 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बताया कि उसका बैड लोन भी घटा है। पढ़िए पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 26 Jul 2023 02:59 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
नतीजों के मुताबिक बैंक के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 4 गुना बढ़कर 1,255 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक ने 308 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
इस कारण बढ़ा बैंक का प्रॉफिट
बैंक ने बताया की प्रॉफिट में यह बढ़ोतरी एनपीए में गिरावट और ब्याज आय में सुधार के कारण हुई है। पीएनबी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आय 21,294 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,579 करोड़ रुपये हो गई।बैंक का घटा NPA
बैंक की ब्याज आय भी एक साल पहले समान तिमाही में 18,757 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,145 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने बताया कि जून 2023 तक सकल नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) घटकर सकल एडवांस का 7.73 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 11.2 प्रतिशत थी। नेट एनपीए भी पिछले वर्ष की समान अवधि के 4.26 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 1.98 प्रतिशत रह गया।जून में बैंक ने कितना कमाया प्रॉफिट
अप्रैल-जून वित्त वर्ष 24 में बैड लोन के लिए प्रावधान कम होकर 4,374 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 4,814 करोड़ रुपये था।कंसोलिडेट आधार पर, बैंक ने जून में समाप्त तिमाही में 1,342 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 282 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि बैंक का कंसोलिडेट वित्तीय परिणाम में पांच सहायक कंपनियां और 15 सहयोगी शामिल हैं।
जून के अंत में बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात एक साल पहले की अवधि के 14.62 प्रतिशत की तुलना में सुधरकर 15.54 प्रतिशत हो गया।