Move to Jagran APP

तीन कंपनियों ने जारी किया दूसरी तिमाही का नतीजा, रिजल्ट के बाद शेयरों पर दिखा असर

कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों का सिलसिला जारी है। आज अदाणी पोर्ट (Adani Port) मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और कैनरा बैंक (Canara Bank) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये हैं। इन नतीजों के बाद कंपनियों के शेयर पर असर दिखाई दिया। हम आपको इस आर्टिकल में कंपनी के फाइनेशियल परफॉर्मेंस के साथ शेयरों की कीमत भी बताएंगे।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
अदाणी पोर्ट, मारुति सुजुकी इंडिया और कैनरा बैंक ने जारी किया तिमाही नतीजा
पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर बाजार में सीमित कारोबार चल रहा है। इस सीमित कारोबार में कई कंपनियों के शेयर एक्शन में है तो कई शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज बाजार बंद होने से पहले दो कंपनियों और एक बैंक ने चालू कारोबारी साल की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये। इस नतीजे के बाद कंपनियों के शेयर पर असर देखने को मिला है।

आइए, जानते हैं कि जुलाई से सितंबर तिमाही में इन कंपनियों और बैंकों का परफॉर्मेंस कैसा रहा। इसी के साथ कंपनियों के शेयरों का क्या हाल है?

अदाणी पोर्ट की कैसी है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस (Adani Port Q2 Result)

अदाणी पोर्ट ने बताया कि दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 37 फीसदी बढ़कर 2,413.54 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की सितंबर तिमाही में 1,762 करोड़ रुपये थी। रेगुलेटर फाइलिंग के अनुसार सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 7,372.37 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 6,951.86 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार रेवेन्यू में हुई बढ़त के कारण कंपनी के मुनाफे में वृद्धि हुई है।

आज अदाणी पोर्ट के शेयर (Adani Port Share Price) 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 1,377 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

मारुति सुजुकी इंडिया का तिमाही नतीजा (Maruti Suzuki India Q2 Result)

मारुति सुजुकी इंडिया ने तिमाही नतीजों का एलान करते हुए बताया कि दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी घटकर 3,102 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 3,786 करोड़ रुपये था। वहीं, देश की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37,339 करोड़ रुपये था, जो इस साल की दूसरी तिमाही में बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गया।

आज मारुति सुजुकि इंडिया के शेयर (Maruti Suzuki India Share) 4.16 फीसदी गिरकर 11,005 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें: PM Modi का बुजुर्गों को दीवाली तोहफा, 70+ वाले वृद्धजनों को मिलेगा Ayushman Bharat Yojana का लाभ; ऐसे करें अप्लाई

कैनरा बैंक ने जारी किया तिमाही नतीजा (Canara Bank Q2 Result)

राज्य के स्वामित्व वाले कैनरा बैंक (Canara Bank) ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसके नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की बढ़त के साथ 4,015 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का कुल मुनाफा 3,606 करोड़ रुपये था। कैनरा बैंक का कुल इनकम जुलाई से सितंबर तिमाही में 34,721 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 31,472 करोड़ रुपये था। इस तिमाही बैंक का इंटरेस्ट इनकम 29,740 करोड़ रुपये था। बैंक का ग्रॉस लोन का एनपीए 3.73 फीसदी रहा और बैड लोन का एनपीए 1.41 फीसदी रहा।

आज कैनरा बैंक के शेयर (Canara Bank Share) 2.81 फीसदी की तेजी के साथ 103.52 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024: आपका मोबाइल बनेगा टेस्टिंग डिवाइस, आसानी से हो जाएगा नकली सोना-चांदी की पहचान