Move to Jagran APP

Q3 Result: Tech Mahindra और Canara Bank के साथ कई और कंपनियों ने जारी किया दिसंबर तिमाही के नतीजे, जानिए, कैसे रही कंपनी की परफॉर्मेंस

Q3 Result कई कंपनी दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान करने वाली है। आज Indian Overseas BankIndian BankTech Mahindra और Canara Bank ने तिमाही नतीजे जारी किया है। इस नतीजे में कंपनी ने अपना फाइनेंशियल परफॉर्मेंस (नेट प्रॉफिट नेट इनकम एनपीए) की जानकारी दिया है। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा है? पढ़ें पूरी खबर..

By Agency Edited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 24 Jan 2024 04:57 PM (IST)
Hero Image
Tech Mahindra और Canara Bank ने जारी किया दिसंबर तिमाही के नतीजे
पीटीआई, नई दिल्ली। अक्टूबर से दिसंबर तिमाही को लेकर कई कंपनियों ने अपने वित्तीय प्रदर्शन का एलान किया है। इस नतीजे में कंपनी ने अपने फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के बारे में बताया है। आज Indian Overseas Bank,Indian Bank,Tech Mahindra और Canara Bank ने तिमाही नतीजे जारी किया है।

चलिए, जानते हैं कि कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन कैसा रहा है?

टेक महिंद्रा ने जारी किया तिमाह नतीजा

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने अपने तिमाही नतीजा में बताया कि दिसंबर 2023 को समाप्त तीन महीनों में नेट प्रॉफिट में 60 फीसदी की गिरावट के साथ 510.4 करोड़ रुपये रहा। महिंद्रा ग्रुप () की कंपनी ने एक साल पहले की दिसंबर तिमाही में 1,296.6 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 4.6 फीसदी घटकर 13,101 करोड़ रुपये रह गया। यह एक साल पहले इसी अवधि में 13,734 करोड़ रुपये था।

आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 3.09 प्रतिशत बढ़कर 1,407.75 रुपये पर बंद हुए।

इंडियन बैंक ता दिसंबर तिमाही नतीजा

इंडियन बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत बढ़कर 2,119 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में 1,396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक का एनपीए दिसंबर 2023 के अंत तक घटकर ग्रॉस लोन का 4.47 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 6.53 प्रतिशत थी। इसी तरह बैंक का नेट एनपीए 2022 में 1 प्रतिशत की तुलना में घटकर 0.53 प्रतिशत हो गया।

इंडियन ओवरसीज बैंक का कैसा रहा दिसंबर तिमाही

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने अपने तिमाही नतीजे में बताया कि दिसंबर तिमाही 2023-24 के लिए नेट प्रॉफिट में 30 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 723 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। बैंक का परिचालन लाभ दिसंबर 2022 में 1,540 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 1,780 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 7,437 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,006 करोड़ रुपये थी। बैंक की एनपीए दिसंबर 2023 के अंत तक घटकर ग्रॉस लोन का 3.90 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 8.19 प्रतिशत थी।

कैनरा बैंक ने जारी किया तिमाही नतीजा

केनरा बैंक ने बताया कि दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,656 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 2,832 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

केनरा बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 26,218 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने अपने तिमाही नतीजे में कहा कि उसका एनपीए दिसंबर 2023 के अंत तक घटकर ग्रॉस लोन का 4.39 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 5.89 प्रतिशत थी।