Reliance Retail में हिस्सेदारी खरीदने के लिए QIA कर रही बातचीत, रिलायंस का शेयर 2 प्रतिशत चढ़ा
रिलायंस रिटेल वेंचर्स में निवेश के लिए कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) बातचीत कर रही है। QIA की ओर से रिलायंस रिटेल वेंचर्स में करीब एक अरब डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी जा सकती है। QIA अरब देश कतर की सरकारी निवेश कंपनी है जो कि दुनिया की अलग-अलग देशों में जाकर कंपनियों में निवेश करती है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 26 Jul 2023 03:03 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेक्स। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल में अरब देश कतर की सरकारी इन्वेस्टमेंट फर्म QIA माइनॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही हैा QIA का पूरा नाम कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की ओर से रिलायंस रिटेल में करीब एक अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई गई है। इस निवेश के बाद QIA की रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी एक प्रतिशत हो जाएगी।
रिलायंस रिटेल वेचर्स की वैल्यूएशन
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल की वैल्यू करीब 92-96 अरब डॉलर के बीच आंकी गई है। रिपोर्ट में वैल्यूएशन को कंपनी के आईपीओ का पहला कदम बताया गया था।