New Delhi Railway Station Closed: क्या वाकई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा? रेलवे ने कही यह बात..
रेल मंत्रालय ने साल 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) लॉन्च की थी और अब तक कुल 7000 स्टेशनों में से 1321 को इसके तहत पुनर्विकास के लिए चुना गया है। ये सभी स्टेशन अलग-अलग रेलवे जोन में हैं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में उनमें से एक है। इनमें से कई स्टेशन विकास के विभिन्न चरणों में हैं लेकिन कुछ स्टेशनों पर अभी काम शुरू होना बाकी है।
पीटीआई, नई दिल्ली। New Delhi Station Closed पिछले कई दिनों से नई दिल्ली रेवले स्टेशन को पूरी तरह बंद किए जाने की खबरें मुख्य मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही हैं। कहा जा रहा है कि नवीनीकरण के लिए स्टेशन को पूरी तरह बंद किया जा रहा है और यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को अन्य स्टेशनों से चलाने की योजना है। लेकिन अब इसे लेकर रेलवे (Indian Railway) की तरफ से स्पष्टीकरण आया है।
इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर रेलवे ने कहा है कि अमृत भारत योजना के तहत नवीनीकरण के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। रेलवे ने ऐसी सारी खबरों को सिरे से खारिज किया है।
रेलवे ने कहा, ऐसी कोई योजना नहीं
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की खबर के संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि स्टेशन पर ट्रेन परिचालन बंद करने की तत्काल कोई योजना नहीं है।''
कुमार के अनुसार, ''कुछ न्यूज वेबसाइट ऐसी खबरें चला रही हैं कि रेलवे नई दिल्ली स्टेशन से परिचालन बंद कर देगा और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अन्य स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। ऐसी खबरें भ्रामक हैं और इससे आम लोगों को कन्फ्यूजन हो सकती है।''
रेल मंत्रालय ने भी किया स्पष्ट
रेल मंत्रालय ने भी इस संबंध में एक स्पष्टिकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया है, ''मीडिया के कुछ धड़ों में यह खबर छपी है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास कार्य के लिए इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा। यह घोषणा की जाती है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कभी बंद नहीं होगा।''
साथ ही इसमें यह भी कहा गया है कि, "यह ध्यान देने वाली बात है कि जब किसी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाता है, तो कुछ ट्रेनों को आवश्यकतानुसार डायवर्ट या रेगुलेट किया जाता है। ट्रेनों के ऐसे डायवर्जन/रेगुलेटेशन की सूचना पहले ही दे दी जाती है।"