Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है इस इंजीनियरिंग कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 93 से 98 रुपये प्रति शेयर

Ratnaveer Precision Engineering IPO रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 4 सितंबर और 6 सितंबर तक खुलेगा। आईपीओ का उद्देश्य 165.3 करोड़ रुपये जुटाना है। इस आईपीओ का आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से लेकर 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस शेयर की लिस्टिंग 14 सितंबर को एनएसई और बीएसई पर हो सकती है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 02 Sep 2023 10:00 PM (IST)
Hero Image
ये आईपीओ 4 सितंबर, 2023 को खुलेगा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Upcoming IPO: अगर आप शेयर बाजार में आईपीओ में निवेश का मौका तलाश रहे हैं तो अगले हफ्ते आपको और मौका मिलने जा रहा है। रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड (Ratnaveer Precision Engineering ) का आईपीओ 4 सितंबर को खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के लिए आम निवेशक 6 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। ये एक मैनबोर्ड आईपीओ होगा। कंपनी का उद्देश्य इस आईपीओ के जरिए 165.03 करोड़ रुपये की राशि जुटाना है।

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के बारे में मुख्य बातें

  • रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये से लेकर 98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
  • इसका एक लॉट 150 शेयर का होगा। ऊपरी प्राइस बैंड के मुताबिक इसकी कीमत 14,700 रुपये होगी। आईपीओ में भाग लेने के लिए कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी।
  • ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए 4 सितंबर से लेकर 6 सितंबर के बीच खुलेगा।
  • इस आईपीओ का साइज 165 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 135.24 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू होगा, जबकि 30,40,000 शेयर का ओएफएस होगा। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी। ओएफएस में बेचे जा रहे शेयरों का मूल्य 29.79 करोड़ रुपये होगा।
  • शेयरों को अलॉटमेंट 11 सितंबर,2023 को हो सकता है। इसकी सूची बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की गई है।
  • लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार बनाया है।
  • रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड की लिस्टिंग 14 सितंबर, 2023 को हो सकती है।

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का कारोबार

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड स्टेनलैस स्टील से एक मैन्यूफैक्चरिंग फिनिस्ड शीट्स, सोलर रूफिंग हुक्स, पाइप्स और टयूब्स बनाती है। आएचपी के मुताबिक, कंपनी के पास चार मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।

कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2023 में 479.74 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था। वित्त वर्ष 2023 के दौरान 25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।