RBI Annual Report 2023-24: Sovereign Gold Bond निवेशकों को आया पसंद, FY24 में 27 हजार करोड़ रुपये के बॉन्ड की हुई खरीद
RBI Annual Report भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा कि कारोबारी साल 2023-24 के दौरान निवेशकों ने 44.34 टन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign Gold Bond) खरीदा है। पिछले वित्त वर्ष में 27031 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे। उच्च रिटर्न और टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) की वजह से निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड पसंद आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर..
पीटीआई, नई दिल्ली। निवेशकों को डिजिटल गोल्ड बहुत पसंद आ रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी एनुअल रिपोर्ट (RBI Annual Report 2023-24) में कहा कि कारोबारी साल 2023-24 के दौरान निवेशकों ने 44.34 टन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) खरीदा है।
पिछले वित्त वर्ष में 27,031 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे। उच्च रिटर्न और टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) की वजह से निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड पसंद आ रहा है।आरबीआई ने बताया कि कारोबारी साल 2022-23 में निवेश की गई राशि से चार गुना अधिक है। कारोबारी साल 2022-23 में, 12.26 टन सोना खरीदा था। इसकी वैल्यू 6,551 करोड़ रुपये थी।
आरबीआई ने पिछले कारोबारी साल में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 4 सीरीज जारी की थी।
यह भी पढ़ें- क्या होता है Maternity Insurance, कैसे करें सही प्लान का चुनाव? यहां जानें जवाब